मान स्टील के विरुद्ध ग्रामीणों ने जमीन हड़पने का लगाया आरोप

लोगों ने जामुड़िया थाना में ज्ञापन सौंप कर लिखित शिकायत कराई दर्ज
ज्ञापन दिखाते ग्रामीण
ज्ञापन दिखाते ग्रामीण
Published on

जामुड़िया : औद्योगिक क्षेत्र का कोई ऐसा उद्योग घराना नहीं है जिस पर रेलवे की भूमि, एडीडीए की भूमि सहित कृषि योग्य भूमि पर कब्जा करने का आरोप न लगाया गया हो। कुछ ऐसा ही आरोप जामुड़िया औद्योगिक क्षेत्र के बड़े इस्पात संयंत्र मान स्टील पर स्थानीय ग्रामीणों ने लगाया है। इस बावत स्थानीय लोगों ने सामूहिक रूप से जामुड़िया थाना में ज्ञापन सौंप कर लिखित शिकायत दर्ज कराई है। इस मौके पर शिबू सारदा, मिथुन माजी, संजीत रुईदास, विशाल तुरी, खुशी माजी, रवि माजी, प्रमोद माजी आदि उपस्थित थे।

कारखाना प्रबंधन ने कृषि योग्य भूमि को हड़प लिया - निरंजन मंडल

स्थानीय निवासी निरंजन मंडल ने कारखाना प्रबंधन पर सीधा आरोप लगाते हुए कहा कि आज से 15 वर्ष पहले वे लोग इस भूमि पर खेती कर धान सहित विभिन्न साग-सब्जियों का उत्पादन करते थे जिस कारण उनके परिवार का भरण-पोषण होता था। वहीं कारखाने के प्रबंधन ने उनकी जमीन पर कब्जा कर लिया है। शिकायत करने पर उचित मुवावजा देने की बात करता है लेकिन आज तक न तो मुवावजा दिया गया है न ही कृषि योग्य भूमि पर अपना कब्जा हटाया है जिस वजह से आज उनलोगों ने प्रशासन का दरवाजे खटखटाया है और जामुड़िया थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है।

मान स्टील पर ही एडीडीए की सड़क अतिक्रमण करने का लग चुका है आरोप

मान स्टील पर औद्योगिक क्षेत्र में आसनसोल दुर्गापुर विकास प्राधिकरण द्वारा निर्मित सड़क का अतिक्रमण कर अपने कारखाने में समाहित करने का आरोप लगा है। हालांकि कारखाना प्रबंधन ने इस पर कोई प्रतिक्रिया व्यक्त करने से इनकार कर दिया है। भाजपा नेता संतोष सिंह ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस के नेताओं एवं विधायक की मिलीभगत से जामुड़िया में सरकारी जमीन की लूट किया जा रहा है चाहे वह श्यामसेल हो सुपर स्मेल्टर सभी लोग जमीन लूट रहे हैं वर्तमान समय में गिरधन मेटालिक ने तो एडीडीए की सड़क तक का अतिक्रमण कर सड़क पर ही पार्किंग का निर्माण कर दिया है इसके अलावा एडीडीए की जमीन पर ही गेस्ट हाउस का निर्माण कर दिया है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in