

दुर्गापुर : आमतौर पर अपराधों पर अंकुश लगाने और अपराधियों को पकड़ने का श्रेय पुलिस की तत्परता को जाता है। वहीं कभी-कभी आम नागरिकों की बहादुरी और तत्परता की भी बड़े अपराधों को रोकने में महत्वपूर्ण भूमिका रहती है। दुर्गापुर में ऐसी ही एक घटना देखने को मिली, जहां एक बुजुर्ग महिला की सूझ-बूझ ने चोरी की बड़ी वारदात को टाल दिया। भले ही अपराधी पकड़े नहीं गए लेकिन अपराध को रोकने में सफलता मिली, जिसके लिए पुलिस ने उस साहसी महिला को बधाई देते हुए सम्मानित किया।
पड़ोसी के घर चोरी का प्रयास देख किया शोर
दुर्गापुर के सिटी सेंटर स्थित एफ 2/8 इंद्रप्रस्थ को-ऑपरेटिव की निवासी लिपिका शनिग्रही ने बुधवार को दोपहर अपने घर के अंदर से देखा कि एक युवक बगल वाले घर का ग्रिल खोलकर अंदर घुस रहा था और दूसरा युवक घर के बाहर खड़ा था। यह देखकर महिला को संदेह हुआ और उसने युवकों से पूछताछ शुरू कर दी। युवकों की बातों में असंगति पाते ही महिला ने स्थिति को भांप लिया और जोर से चिल्लाकर अपने परिवार के सदस्यों को बुलाना शुरू कर दिया।
महिला की बहादुरी से भागे चोर
अपनी योजना विफल होते देख दोनों युवक तुरंत मौके से फरार हो गए। इसके बाद पुलिस को खबर दी गई। वहीं महिला की बहादुरी और सतर्कता के कारण एक बड़ी चोरी की वारदात टल गई। दुर्गापुर पुलिस ने महिला को सम्मानित किया। इस अवसर पर एसीपी सुबीर रॉय, दुर्गापुर थाना के प्रभारी संजीव दे, दुर्गापुर महिला थाने की प्रभारी अधिकारी एस मंडल और सिटी सेंटर फांड़ी के प्रभारी सुदीप्त विश्वास उसके आवास पहुंचे। इस दौरान पुलिस की ओर से महिला को उपहार भी भेंट किया गया।
पुलिस ने की नागरिकों से आगे आने की अपील
दुर्गापुर के एसीपी सुबीर राय ने इस अवसर पर कहा कि लिपिका देवी ने जिस साहस का परिचय दिया, वह निश्चित रूप से प्रशंसा की पात्र हैं। यदि नागरिक सतर्क रहेंगे और ऐसी घटनाओं की सूचना पुलिस को देंगे तो अपराधों को रोकने में और अधिक सफलता मिलेगी। इस सम्मान और बधाई को पाकर लिपिका देवी भी बेहद खुश नजर आईं। उन्होंने कहा कि पुलिस से ऐसा सम्मान पाकर वह बहुत खुश हैं। समाज में हर नागरिक की सतर्कता और बहादुरी अपराधों को रोकने में महत्वपूर्ण हो सकती है।