माध्यमिक परीक्षा में उखड़ा आदर्श हिंदी हाई स्कूल का बेहतरीन प्रदर्शन

88 फीसदी परीक्षार्थी उत्तीर्ण, साक्षी बरनवाल बनी स्कूल टॉपर
उखड़ा आदर्श हिन्दी हाई स्कूल के विद्यार्थी  रिजल्ट दिखाते
उखड़ा आदर्श हिन्दी हाई स्कूल के विद्यार्थी रिजल्ट दिखाते
Published on

अंडाल : अंडाल ब्लॉक अंतर्गत उखड़ा आदर्श हिंदी हाई स्कूल के परीक्षार्थियों ने माध्यमिक परीक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। इस स्कूल से परीक्षा देने वाले 88 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। 614 अंकों के साथ साक्षी बरनवाल स्कूल टॉपर बनीं। 587 अंकों के साथ मोहम्मद काशिफ अजहान स्कूल मेरिट लिस्ट में द्वितीय स्थान जबकि 572 अंकों के साथ ओनिक दे ने तृतीय स्थान हासिल किया है। मुन्नी कुमारी, शुभम कुमार मोदी, मोहम्मद अमानतुल्लाह, लैला खातून, गौरव विश्वकर्मा, गौरव कुमार साह और समीक्षा कुमारी स्कूल के टॉप-10 में जगह बनाने में सफल रहे। स्कूल के प्रधानाध्यापक प्रवीण कुमार सिंह ने माध्यमिक परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन को लेकर बच्चों एवं शिक्षकों को बधाई देते हुए मनोबल बढ़ाया। प्रवीण कुमार सिंह ने कहा कि इस साल उनके विद्यालय के 477 छात्र-छात्राएं परीक्षा में बैठे थे जिनमें 420 पास हुए हैं। 19 परीक्षार्थी फर्स्ट डिविजन और 318 सेकंड डिविजन से परीक्षा पास हुए हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले वर्ष में स्कूल का रिजल्ट और बेहतर हो, इसके लिए अभी से सभी को मेहनत करनी होगी।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in