मां चंडी मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव पर महाभंडारे का आयोजन

विधायक नरेन्द्र नाथ चक्रवर्ती को सम्मानित करते आयोजक
विधायक नरेन्द्र नाथ चक्रवर्ती को सम्मानित करते आयोजक
Published on

दुर्गापुर : दुर्गापुर मेनगेट रामकृष्ण पल्ली स्थित प्राचीन मां चंडी मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव के अवसर पर शनिवार को महाभंडारे का आयोजन किया गया। वहीं 5 मई से शुरू हुए इस पावन धार्मिक आयोजन में हर दिन श्रद्धा, भक्ति और सांस्कृतिक परंपरा का अद्भुत संगम देखने को मिला। समापन के दिन मंदिर प्रांगण में हजारों श्रद्धालुओं ने भंडारे में भाग लेकर प्रसाद ग्रहण किया और मां चंडी के चरणों में आशीर्वाद लिया। समारोह के अंतिम दिन मंत्री प्रदीप मजूमदार, विधायक नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती, विधायक तापस बनर्जी, विधायक हरेराम सिंह, तृणमूल कांग्रेस के राज्य सचिव वी. शिवदासन दासु, पूर्व विधायक विश्वनाथ पाड़ियाल समेत कई अन्य गणमान्य लोगों ने धार्मिक कार्यक्रम में हिस्सा लिया। प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव की शुरुआत 5 मई को भव्य कलश शोभायात्रा के साथ हुई थी। सप्ताह भर चले महोत्सव के दौरान सप्तशती पाठ, हवन, मूर्ति स्थापना, विशेष पूजा-अर्चना और समापन के दिन महाभंडारा का आयोजन किया गया। हर दिन सैकड़ों भक्तों की उपस्थिति ने इस आयोजन को ऐतिहासिक बना दिया। इस भव्य आयोजन की जिम्मेदारी मां चंडी सेवा समिति ने बखूबी निभाई। समिति के अध्यक्ष अशोक पांडेय, संयोजक रमन उपाध्याय, अशोक सिंह, अमरेंद्र चौबे, मुन्ना साव, राजकुमार जायसवाल, दिनेश जायसवाल, विजय राय, गोविंद खंडेलवाल, राजेश गुप्ता आदि ने समर्पण भाव से महोत्सव को सफल बनाने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई। दुर्गापुर नगर निगम प्रशासक बोर्ड के सदस्य धर्मेंद्र यादव ने कहा कि मां चंडी मंदिर का जीर्णोद्धार और प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव आस्था, एकता और सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक है। इस आयोजन ने हमारे समाज को एक सूत्र में बांधा है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in