हल्दिया में एक बहुमंजिला इमारत में लगी आग से लाखों के नुकसान की आशंका

आग लगने की घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है
हल्दिया के एक बहुमंजिला इमारत में लगी आग
हल्दिया के एक बहुमंजिला इमारत में लगी आग
Published on

हल्दिया : पूर्व मिदनापुर जिले के हल्दिया में एक बहुमंजिला इमारत में भीषण आग लग गई। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, बुधवार की अपरान्ह हल्दिया-मेचेदा राज्य राजमार्ग पर दुर्गाचक स्थित एक लॉज में आग लग गई। खबर मिलते ही हल्दिया के दुर्गाचक थाने से पुलिस और दो दमकल गाड़ियां मौके पर पहुँचीं। दमकलकर्मियों ने बताया कि करीब 45 मिनट की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। हालांकि, आग लगने की घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
     सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उस बहुमंजिला इमारत की चौथी मंजिल पर एक परिवार रहता है। आग लगने के बाद परिवार के सभी सदस्य नीचे आ गए। इसके बाद स्थानीय लोगों ने दमकल विभाग को सूचना दी। पुलिस का शुरुआती अनुमान है कि आग परिवार के किसी कमरे में शॉर्ट सर्किट के कारण लगी होगी। पुलिस का मानना है कि इस हादसे में लाखों रुपये के सामान का नुकसान हुआ है। बहुमंजिला इमारत के आसपास कई दुकानें हैं। ऐसे में, माना जा रहा है कि अगर आग फैल जाती, तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था। बताया जा रहा है कि यह बहुमंजिला इमारत हल्दिया एसडीपीओ कार्यालय से कुछ दूरी पर है। हल्दिया एसडीपीओ अरिंदम अधिकारी ने भी आग बुझाने में मदद की। सूत्रों के अनुसार, होटल की चौथी मंजिल पर लकड़ी की सजावट थी, संभवतः इसी वजह से आग तेज़ी से फैली। हालांकि, आग लगने के सही कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। दमकलकर्मी पूरे मामले की जाँच कर रहे हैं। दुर्गाचक थाने की पुलिस ने बताया, दमकल की दो गाड़ियाँ मौके पर पहुँचीं और आग बुझाना शुरू किया। कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया गया। इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ, नुकसान का आकलन किया जा रहा है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in