
आसनसोल : आसनसोल नगर निगम के बोरो 6 अंतर्गत आने वाले सभी वार्डों में भगवान जगन्नाथ का प्रसाद घर-घर पहुंचाया गया। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा दीघा में जगन्नाथ मंदिर का उद्घाटन किया गया एवं इसके प्रसाद राज्य के सभी भक्तों के घरों तक पहुंचाने के लिए एक परियोजना शुरू की गई। इस परियोजना के तहत राशन डीलरों के माध्यम से भगवान जगन्नाथ का प्रसाद घर-घर तक पहुंचाया जा रहा है। वहीं आसनसोल नगर निगम के बोरो 6 के अंतर्रगत आने वाला वार्ड 38, 39, 84, 85, 86 एवं 87 नंबर वार्ड में प्रसाद वितरित किए गये। मौके पर मौजूद नगर निगम के बोरो 6 के चेयरमैन डॉ. देवाशीष सरकार के नेतृत्व में मोहिशिला कॉलोनी इलाके में राशन डीलर तिलक लहरी की दुकान से पहले चरण में भगवान जगन्नाथ देवजी के प्रसाद वितरण का कार्य शुरू हुआ। साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देशानुसार भगवान जगन्नाथ देवजी का प्रसाद सभी भक्तों के घर तक पहुंचाने का कार्यक्रम आज से शुरू हो गया है। कार्यक्रम की शुरुआत विभिन्न राशन दुकानों से शुरू की गई है और करीब हजारों लोगों ने भगवान जगन्नाथ का प्रसाद पाया, जिससे लोगों में काफी उत्साह देखा गया। उन्होंने बताया कि राशन डीलर कृष्णा चौधरी, कन्हाई लाल गांगुली, गौरचंद्र दास, तिलक लहरी, संतोष साव, सुदर्शन सिंह, बजरंग लाल नाथ, हरेन्द्रनाथ माजी एवं रविंद्र कुमार सिंह का महत्वपूर्ण योगदान है।