जाने सीआईडी ने कैसे किया जाली लॉटरी रैकेट का भंडाफोड़

जाने सीआईडी ने कैसे किया जाली लॉटरी रैकेट का भंडाफोड़
Published on

अंडाल/दुर्गापुर : पश्चिम बर्दवान जिले के फरीदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत तिलाबनी मोड़ पर सीआईडी ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए जाली लॉटरी बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। अभियान में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। सूत्रों के अनुसार, सीआईडी को 3 दिसंबर की दोपहर करीब 1:35 बजे एक विश्वसनीय स्रोत से सूचना मिली थी कि तिलाबनी इलाके में अवैध और बिना प्राधिकरण वाली पेपर लॉटरी बेची जा रही है। सूचना मिलते ही सीआईडी ने स्थानीय एएसआई हेमंत घोष और अन्य पुलिस कर्मियों की एक विशेष टीम के साथ फरीदपुर पुलिस की सहायता से शाम करीब 5:10 बजे तिलाबनी मोड़ स्थित एक लॉटरी दुकान पर छापा मारा। मौके पर पुलिस ने दो लोगों को रंगे हाथों पकड़ा जो जाली लॉटरी टिकट बेच रहे थे। गिरफ्तार आरोपियों में शेख अली हुसैन, समर बाउरी शामिल है। दोनों आरोपी तिलाबनी गांव के निवासी हैं। बता दें कि इलाके में व्यापक पैमाने पर जाली लॉटरी का कारोबार चल रहा ह, जिस पर सीआईडी की विशेष नजर है। 

कानूनी कार्रवाई : सीआईडी ने मौके से भारी मात्रा में अवैध लॉटरी टिकट और अन्य सामग्री जब्त किया है। अभियुक्तों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 297, 318 (2), 318 (4), 336 (2), 338, 336 (3), 340 (2), 61 (2) और लॉटरी (विनियमन) अधिनियम 1998 की धारा 7(3) के तहत मामला दर्ज किया गया है। अभियुक्तों को गुरुवार को दुर्गापुर अदालत में पेश किया गया।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in