

पांडवेश्वर : पांडवेश्वर विधानसभा क्षेत्र के फरीदपुर ब्लॉक अंतर्गत लावदोहा स्थित ब्लॉक स्वास्थ्य केंद्र में एक मरीज की हुई मौत को केंद्र कर परिजनों ने हंगामा किया। घटना को लेकर मंगलवार देर रात तक उक्त अस्पताल प्रांगण में तनावपूर्ण माहौल व्याप्त रहा। मौके पर पहुंची पुलिस के अथक प्रयास से परिस्थिति नियंत्रण में आयी। मृत मरीज का नाम शेख उमर (58) है। वह लावदोहा के रांगामाटी गांव का रहने वाला था। मृतक के परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा कि मंगलवार सुबह बीमार पड़ने पर शेख उमर को उक्त स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां उसका इलाज संभव नहीं यह कहकर वापस भेज दिया गया। वहीं मंगलवार शाम उसकी हालत और खराब होने के बाद उनलोगों ने उक्त स्वास्थ्य केंद्र में लाकर उसे भर्ती कराया, लेकिन शाम में भर्ती होने के एक घंटा बीत जाने के बाद भी उसका इलाज शुरू नहीं किया गया। आरोप है कि इलाज के लिए कहने पर डॉक्टर और नर्स ने परिजनों के साथ दुर्व्यवहार किया। उनलोगों ने आरोप लगाया कि सुबह जब मरीज को लाया गया था उस वक्त यहां इलाज संभव नहीं था तो मरीज को अन्य अस्पताल रेफर क्यों नहीं किया गया। क्यों वापस घर भेज दिया गया। परिजनों ने स्वास्थ्य केंद्र एक चिकित्सक पर गंभीर आरोप लगाते हुए उन्हें अविलम्ब ट्रांसफर करने की मांग की। मध्यरात्रि तक परिजनों ने हंगामा किया। अंत में पुलिस के हस्तक्षेप से मामला शांत हुआ। अस्पताल प्रबंधन की ओर से इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया नहीं मिली है।