कोयला तस्करी मामले में लाला की मुश्किलें बढ़ीं

लाला माजी की जमानत याचिका दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने किया रद्द
कोयला तस्करी मामले में लाला की मुश्किलें बढ़ीं
Published on

आसनसोल : कोयला तस्करी मामले के मुख्य अभियुक्त लाला उर्फ अनूप माजी की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। बता दें कि 13 हजार करोड़ रुपये के अवैध कोयला कारोबार मामले में सीबीआई ने अनूप माजी को मुख्य अभियुक्त बनाया है। इस मामले में लाला के पास जमा काले धन की जांच के लिए इनफोर्समेंट डायरेक्ट (ईडी) ने भी अपनी जांच प्रारंभ कर दी थी। सूत्रों के अनुसार लाला पर ईडी ने 1.14 हजार करोड़ रुपये की अवैध सम्पत्ति जमा करने का आरोप लगा है। इस दौरान ईडी ने लाला की 163 करोड़ रुपये की सम्पति भी जब्त कर ली है। लाला से ईडी ने इस संपत्ति के स्रोत के बारे में भी पूछताछ भी की। जब्त किए गए 163 करोड़ रुपये की सम्पति कहां से आयी और कैसे बनी, इन प्रश्नों के जवाब के लिए अनूप माजी ने ईडी और सीबीआई दोनों ने ही तलब किया था, परन्तु लाला माजी द्वारा जब्त की गई सम्पत्ति के बारे में जो स्त्रोत बताया, उसे ईडी संतुष्ट नहीं हुयी और दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में मामला दर्ज किया। इस मामले को लेकर अनूप माजी ने जमानत की अर्जी दी थी, परन्तु लाला की जमानत याचिका दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने रद्द कर दी। अब लाला पर गिरफ्तारी की तलवार लटकने लगी है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in