

सालानपुर : सालानपुर थाना के रूपनारायणपुर फांड़ी क्षेत्र अंतर्गत शांतश्री पल्ली में सेवानिवृत कमांडेंट सतीश चंद्र शर्मा के बंद पड़े घर से नकदी सहित लाखों रुपये की संपति चोरी कर ली गई। इस मामले में भुक्तभोगी ने रूपनारायणपुर फांड़ी में अज्ञात लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज करवाया है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सतीश चंद्र शर्मा घर में ताला लगाकर अपने परिवार को लेकर अमरनाथ यात्रा पर गए हुए थे। रविवार की सुबह जब अपने आवास पर रूपनारायणपुर पहुंचे तो देखा कि घर का ताला टूटा हुआ है। वहीं जब घर के अंदर प्रवेश किए तो अलमारी का ताला टूटा हुआ पाया। उसमें रखे नकदी दो लाख रुपये और दस भरी सोने के जेवरात, कीमती कपड़े गायब थो। घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गई। पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है। घटना को लेकर क्षेत्र में सनसनी फैल गई। इस संबंध में सालानपुर थाना प्रभारी अमित हाटी ने बताया कि चोरों को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है। रात में गश्त बढ़ा दी गयी है। आपराधिक किस्म के लोगों से पूछताछ की जा रही है। जल्द ही चोर गिरोह को पकड़ लिया जायेगा।