उपमेयर पर श्रमिक संगठन नेता राजू आलूवालिया ने गुटबाजी का लगाया आरोप

निष्पक्ष जांच की मांग की गई
उपमेयर पर श्रमिक संगठन नेता राजू आलूवालिया ने गुटबाजी का लगाया आरोप
Published on

आसनसोल : आसनसोल में हॉकरों को हटाने और पुनर्वास को लेकर फिर तनाव बढ़ गया है। बता दें कि तृणमूल कांग्रेस के श्रमिक संगठन के नेता राजू आलूवालिया ने उपमेयर वशिमुल हक के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए मामले की जांच की मांग की है। यह विवाद तब शुरू हुआ जब 41 हॉकरों को हटाने के बाद केवल एक हॉकर को पार्क में दुकान चलाने की अनुमति दी गई, जबकि बाकी 40 हॉकरों को कोई दुकान नहीं मिली। तृणमूल कांग्रेस श्रमिक संगठन के नेता राजू आलूवालिया ने उपमेयर वशिमुल हक पर गंभीर सवाल उठाते हुये आरोप लगाये हैं कि बीएनआर मोड़ पर एक बाहरी व्यक्ति को दुकान आवंटित की गई, जबकि स्थानीय हॉकरों को अनदेखा किया गया। इस मामले में पारदर्शिता की मांग करते हुए पूरे मामले की जांच की अपील की है। उन्होंने कहा कि यह समझ से परे है कि एक बाहरी व्यक्ति को दुकान कैसे मिल गई, इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। इस संबंध में नगर निगम के उपमेयर वशिमुल हक ने कहा कि जिन्हें भी हटाया गया था, उन्हें बीएनआर मोड़ पर स्टाल दिया गया। वहीं जिन लोगों ने खुद स्टाल नहीं लिया है, वही लोग बाकी हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि यहां सिर्फ पार्क रखरखाव के लिए कार्य करने की जिम्मेदारी दी गई है, कहीं कोई गलत कुछ नहीं हुआ है। वहीं जो बाकी हैं, उन्हें बाद में योजना को अनुमति मिलने पर पुनर्वास दिया जायेगा।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in