केवि आसनसोल में कब मास्टर की एडवांस ट्रेनिंग का शुभारंभ

कब मास्टर की एडवांस ट्रेनिंग में शामिल प्रतिभागी
कब मास्टर की एडवांस ट्रेनिंग में शामिल प्रतिभागी
Published on

आसनसोल : पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय (केवि) आसनसोल में स्काउट एंड गाइड संगठन द्वारा आयोजित कब मास्टर की एडवांस ट्रेनिंग का शुभारंभ बहुत धूमधाम के साथ किया गया। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य स्काउटिंग के प्राथमिक स्तर पर काम कर रहे कब मास्टर्स को नई तकनीकों, गतिविधियों और नेतृत्व कौशल से सुसज्जित करना है। कार्यक्रम का उद्घाटन प्राचार्य अमित कुमार दास ने दीप प्रज्जवलित कर किया। प्राचार्य ने अपने संबोधन में कहा कि स्काउट एंड गाइड आंदोलन न सिर्फ बच्चों को अनुशासन और सेवा की भावना सिखाता है बल्कि शिक्षकों और प्रशिक्षकों के लिए भी यह निरंतर सीखने और नेतृत्व को विकसित करने का माध्यम है। विद्यार्थियों द्वारा स्वागत गीत के साथ बाहर से आए हुए आगंतुकों का सम्मानपूर्वक स्वागत किया गया। कोलकाता संभाग के उपायुक्त वाई अरुण कुमार और प्राचार्य अमित कुमार दास ने विद्यालय का निरीक्षण कर विद्यालय में हो रही गतिविधियों का जायजा लिया। शिक्षकों की टीम में अनुभवी प्रशिक्षक (शिविर नेता) अब्दुल रईस, मनीष कुमार मिश्रा, एए सिद्दिकी जैसे 12 और कुशल प्रशिक्षक शामिल हैं, जो प्रतिभागियों को आधुनिक स्काउटिंग के अनुरूप प्रशिक्षण प्रदान कर रहे हैं। इस शिविर में विभिन्न विद्यालयों से आए करीब 83 प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रशिक्षण के बाद वे अपने-अपने विद्यालयों में स्काउटिंग गतिविधियों को और अधिक प्रभावशाली बनाने का संकल्प लेकर लौटेंगे।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in