कुंतल दास ने स्वर्ण और रजत पदक अपने नाम की

प्रतियोगिता फरीदाबाद में आयोजित की गई थी
कुंतल दास ने स्वर्ण और रजत पदक अपने नाम की
Published on

बर्नपुर : सेल आईएसपी के अधिकारी और अंतरराष्ट्रीय एथलिट कुंतल दास ने 34वीं नेशनल पावर लिफ्टिंग बेंच-प्रेस चैंपियनशिप प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतकर जिला का नाम रोशन किया है। गौरतलब है कि नेशनल पावर लिफ्टिंग (बेंच प्रेस) प्रतियोगिता 7 से 11 जनवरी तक फरीदाबाद में आयोजित की गई थी। इस प्रतियोगिता में एम-1 (120) किलोग्राम वर्ग के क्लासिक डिविजन में कुंतल दास ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया। साथ ही इसी वर्ग के इक्विप्ड बेंच प्रेस में उन्होंने सिल्वर मेडल भी जीता। वहीं कुंतल दास ने बताया कि इस प्रतियोगिता में देश के विभिन्न राज्यों से एक हजार से अधिक खिलाड़ी शामिल हुए थे। आगे बताया कि उनकी स्टूडेंट जयिता सरकार ने भी महिला ग्रुप में (76 केजी) कैटेगरी में एम-1 क्लासिक बेंच प्रेस में गोल्ड मेडल जीता। वहीं आईएसपी के निदेशक प्रभारी सुरजीत मिश्रा ने कुंतल दास को बधाई दी और देश में आयोजित होने वाली आगामी प्रतियोगिताओं के लिए सहयोग का आश्वासन दिया।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in