कुल्टी के पूर्व फॉब्ला विधायक माणिक लाल आचार्य की बिगड़ी तबियत

ईसीएल के सांकतोड़िया अस्पताल में किया गया भर्ती
बीमार पूर्व विधायक माणिक लाल आचार्या से अस्पताील में मिलने पहुंचे विधायक डॉ. अजय पोद्दार साथ में अन्य
बीमार पूर्व विधायक माणिक लाल आचार्या से अस्पताील में मिलने पहुंचे विधायक डॉ. अजय पोद्दार साथ में अन्य
Published on

कुल्टी : कुल्टी विधानसभा क्षेत्र के पूर्व फॉरवर्ड ब्लॉक विधायक माणिक लाल आचार्य की अचानक तबियत बिगड़ने से उन्हें ईसीएल के सांकतोड़िया अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों की टीम के नेतृत्व में उनकी जांच की जा रही है। यह खबर फैलते ही कुल्टी के भाजपा विधायक डॉ. अजय पोद्दार, कुल्टी नगरपालिका के पूर्व चेयरमैन व फॉब्ला नेता मधुरकांत शर्मा सहित काफी संख्या में पूर्व विधायक के समर्थकों का भीड़ सांकतोड़िया अस्पताल में उनसे मिलने के लिये पहुंची। भाजपा विधायक डॉ. अजय पोद्दार अस्पताल में भर्ती पूर्व विधायक माणिक लाल आचार्य से मिले। उन्होंने बताया कि भीषण गर्मी के कारण माणिक लाल आचार्य अचानक अस्वस्थ हो गये। उन्हें ईसीएल के सांकतोड़िया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने कहा कि चिकित्सकों की टीम उनके इलाज में लगी हुयी है। वे उनके शीघ्र ही स्वस्थ होने की कामना करते हैं। वहीं कहा कि यदि आवश्यकता पड़ी तो उनका किसी बड़े अस्पताल में इलाज कराया जायेगा। इस अवसर पर दीपक झा, अजित प्रामाणिक, बबलू मित्रा, मनोज नियोगी सहित इलाके के कई लोग उपस्थित थे।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in