कुल्टी में तृणमूल कांग्रेस को तृणमूल कांग्रेस ने हराया- विधायक हरेराम सिंह

कर्मी सभा में अनुपस्थित रहे पार्टी के ब्लॉक अध्यक्ष एवं पार्षद
तृणमूल कांग्रेस की सभा में शामिल नेता
तृणमूल कांग्रेस की सभा में शामिल नेता
Published on

कुल्टी : कुल्टी विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ तृणमूल कांग्रेस नेता व कुल्टी नगरपालिका के पूर्व उपाध्यक्ष बच्चू राय के नेतृत्व में नियामतपुर क्षेत्र के लच्छीपुर गेट के पास कर्मी सभा का आयोजन किया गया। उल्लेखनीय है कि इस सभा में कुल्टी ब्लॉक अध्यक्ष, यूथ अध्यक्ष, पार्टी के नेताओं के अलावा पार्षदों ने भाग नहीं लिया। मंच पर एक तृणमूल नेता राजेश साव दिखाई दिये। इस सभा में पार्टी के जिलाध्यक्ष नरेन्द्रनाथ चक्रवर्ती ने पार्टी कर्मियों एवं स्थानीय लोगों को सरकार की ओर से लागू की गयी योजनाओं के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि तृणमूल में एकमात्र नेता ममता बनर्जी हैं। इसके अलावा पार्टी में सभी कार्यकर्ता के रूप में काम करते हैं। उन्होंने आने वाले विधानसभा चुनाव में कुल्टी से तृणमूल की जीत दिलाने की अपील की। वहीं पार्टी के जिला चेयरमैन व विधायक हरेराम सिंह ने कहा कि कुल्टी विधानसभा क्षेत्र में तृणमूल कांग्रेस को तृणमूल कांग्रेस ने ही हराया। उन्होंने कहा कि माकपा, कांग्रेस एवं भाजपा में तृणमूल कांग्रेस को हराने का दम नहीं है। वहीं कहा कि हो सकता है कि किसी को ब्लॉक अध्यक्ष या किसी नेता का चेहरा पसंद न हो लेकिन मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ही उन्हें नियुक्त किया है। हमें पार्टी के नेता व मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को देखते हुए पार्टी को जीत दिलानी है। उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी ने किसानों, महिलाओं, युवाओं एवं छात्र-छात्राओं के लिये योजना लागू किया है। इसका घर-घर जाकर लोगों को जानकारी देनी होगी। प्रदेश के उपाध्यक्ष व कुल्टी के पूर्व विधायक उज्जवल चटर्जी ने कहा कि हमें ममता बनर्जी को देखते हुए इस बार कुल्टी में तृणमूल को जीत दिलानी है। उन्होंने कहा कि उम्मीदवार कोई भी हो, हमें पार्टी को जीत दिलानी है। आयोजक व तृणमूल कांग्रेस नेता बच्चू राय ने लोगों से तृणमूल कांग्रेस को जीत दिलाने की अपील की। उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस की सरकार में लागू की गयी योजनाओं से सभी लोगों को लाभ मिल रहा है। इस सभा में कुल्टी ब्लॉक के नेताओं एवं पार्षदों की अनुपस्थिति ने साबित कर दिया कि कुल्टी विधानसभा क्षेत्र में तृणमूल कांग्रेस में गुटबाजी व्याप्त है। इस मौके पर पार्टी के जिला अध्यक्ष व विधायक नरेन्द्रनाथ चक्रवर्ती, चेयरमैन व विधायक हरेराम सिंह, कुल्टी क्षेत्र के पूर्व विधायक व पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष उज्जवल चटर्जी के अलावा सैकड़ों की संख्या में तृणमूल समर्थक उपस्थित थे।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in