

आसनसोल : आसनसोल अदालत के दिवंगत अधिवक्ता सह सामाजिक कार्ययकर्ता तपन बनर्जी की बेटी ने काजी नजरूल विश्वविद्यालय (केएनयू) की लाइब्रेरी में कानून की पढ़ाई में विद्यार्थियों की सुविधा के लिए 1000 कानून की किताब उपहार स्वरूप प्रदान किया। मौके पर केएनयू के लाइब्रेरियन डॉ. विश्वजीत साहा, डीन डॉ. सजल कुमार भट्टाचार्या, बीसी कॉलेज के फाल्गुनी मुखर्जी, डॉ. शांतनु बनर्जी आदि उपस्थित थे।