आवास मरम्मत, नालियों की सफाई की मांग पर केकेएससी समर्थकों ने किया प्रदर्शन 

कोलियरी के सामने धरना पर बैठे श्रमिक संगठन के सदस्य
कोलियरी के सामने धरना पर बैठे श्रमिक संगठन के सदस्य
Published on

अंडाल : ईसीएल के काजोड़ा क्षेत्र अंतर्गत परासकोल ईस्ट कोलियरी प्रांगण में मंगलवार को प्रबंधन की ओर से कामगारों के लिए स्वास्थ्य जांच कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कामगारों की स्वास्थ्य जांच कार्यक्रम की सराहना करते हुए कोयला खदान श्रमिक कांग्रेस समर्थकों ने कोलियरी इलाके में कामगारों के क्वार्टरों की जर्जर हालत, नालियों की सफाई की व्यवस्था नहीं किये जाने का विरोध जताते हुए प्रदर्शन किया। केकेएससी नेता सुदर्शन सिंह ने कहा कि कोलियरी प्रबंधन ने कामगारों के लिए स्वास्थ्य जांच कार्यक्रम का आयोजन किया जो सराहनीय है, लेकिन प्रबंधन कर्मियों के आवास के रखरखाव को लेकर उदासीन है। कोलियरी इलाके में रहने वाले कर्मियों के क्वार्टर की मरम्मत, नालियों की सफाई तक नहीं होती। नालियों की सफाई नहीं होने से कामगारों तथा उनके परिवारों में संक्रमित बीमारी फैलने की आशंका हर पल रहती है। वे संगठन की ओर से कोलियरी से लेकर एरिया इंजीनियर तक नालियों की सफाई, आवासों की मरम्मत तक की मांग उठा चुके हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई है। उन्होंने आरोप लगाया कि सिविल विभाग में भ्रष्टाचार की विजिलेंस जांच होनी चाहिए।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in