खोए या चोरी हुए 22 मोबाइल जीआरपी ने बरामद कर उसके मालिकों को लौटाया

जीआरपी प्रभारी परीक्षित चटर्जी महिला को मोबाइल सौंपते
जीआरपी प्रभारी परीक्षित चटर्जी महिला को मोबाइल सौंपते
Published on

आसनसोल : आसनसोल रेलवे स्टेशन के 5 नम्बर प्लेटफार्म स्थित जीआरपी कार्यालय में जीआरपी की तरफ से आयोजित कार्यक्रम में खोए हुए या चोरी हुए मोबाइल बरामद कर उनके असली मालिकों को लौटाया गया। जीआरपी प्रभारी परीक्षित चटर्जी के हाथों मोबाइल दिया गया। मोबाइल पाकर लोगों के चेहरे खिल उठे। जीआरपी प्रभारी परीक्षित चटर्जी ने बताया कि मोबाइल फोन चोरी होने और खोने की कई घटनाओं की जांच के बाद कुल 22 मोबाइल फोन बरामद किए हैं और उन्हें उनके असली मालिकों को लौटा दिया गया है। पुलिस पिछले काफी समय से थाना में दर्ज चोरी व गुम हुए मोबाइल फोन की हर शिकायत की जांच कर रही थी और उसके बाद उन्हें विभिन्न जगहों से बरामद किया। इसके बाद सोमवार को असली मालिकों को आसनसोल जीआरपी थाना में बुलाकर मोबाइल उन्हें सौंप दिया गया। उन्होंने कहा कि हर किसी के मोबाइल फोन में कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज हो सकते हैं। उन्होंने सभी को मोबाइल फोन सावधानी से रखने की सलाह दिए। वहीं एक यात्री ने बताया कि वह तो शिकायत करने के बाद भूल गए थे कि उन्हें उनका मोबाइल मिलेगा। एक यात्री ने बताया कि शिकायत किये 1 साल हो गया था। वहीं मोबाइल वापस पाने वाले 22 लोगों ने जीआरपी प्रभारी सहित सभी पुलिस कर्मियों को धन्यवाद दिया।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in