

अंडाल : पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय अंडाल में भारतीय भाषा ग्रीष्मकालीन शिविर का विधिवत शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम का प्रारंभ प्रातःकालीन प्रार्थना सभा से हुआ, जिसमें विद्यार्थियों, शिक्षकों तथा उपस्थित सभी प्रतिभागियों ने सहभागिता की। प्राचार्य अमरेंद्र कुमार झा तथा स्नातकोत्तर शिक्षिकाएं सुमन यादव तथा गीता कुमारी ने दीप प्रज्ज्वलन कर शिविर का औपचारिक शुभारंभ किया। सुमन यादव ने भारतीय भाषा और उनके महत्त्व को बताते हुए सात दिवसीय शिविर में आयोजित होने वाली गतिविधियों का संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत किया। प्राचार्य महोदय ने शिविर के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए मैथिली भाषा से विद्यार्थियों को परिचित कराया। प्रार्थना सभा के उपरांत शिविर की पहली गतिविधि आरंभ हुई, जिसमें मैथिली भाषा पर केंद्रित सत्र का आयोजन किया गया। इस सत्र में प्राचार्य महोदय तथा गीता कुमारी ने छात्रों को मैथिली भाषा में अभिवादन की रोचक जानकारी दी। साथ ही सरल एवं प्रभावी शैली में बच्चों को मैथिली भाषा की मूलभूत बातें सिखाईं। बच्चों ने न केवल ध्यानपूर्वक सीखा, बल्कि आपस में संवाद कर अपने ज्ञान को व्यवहार में भी उतारा। उन्होंने एक-दूसरे का मैथिली में अभिवादन कियाा। कार्यक्रम की अगली कड़ी में विद्यार्थियों को मैथिली भाषा के अक्षरों तथा संख्याओं की पहचान कराई गई तथा उन्हें बताया गया कि किस प्रकार मैथिली में वर्णों का प्रयोग कर शब्द तथा शब्दों का प्रयोग कर वाक्य बनाया जाता है। बच्चों ने संख्याओं और अक्षरों का अभ्यास भी किया। कुल मिलाकर, ग्रीष्मकालीन शिविर का पहला दिन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ और विद्यार्थियों में भाषा सीखने के प्रति उत्साह एवं जिज्ञासा देखने को मिली।