कश्मीर मुद्दे पर केंद्र पर बरसे सांसद कीर्ति आजाद, बोले 'इंटेलिजेंस फेल'

भाजपा शासनकाल में हुए कई आतंकी हमले, महंगाई का मुद्दा भी उठाया
पत्रकारों को संबोधित करते सांसद कीर्ति आजाद पास में मंत्री प्रदीप मजूमदार
पत्रकारों को संबोधित करते सांसद कीर्ति आजाद पास में मंत्री प्रदीप मजूमदार
Published on

दुर्गापुर : दुर्गापुर में तृणमूल कांग्रेस के सांसद कीर्ति आजाद ने शनिवार को केंद्र सरकार पर कश्मीर और पाकिस्तान मुद्दे को लेकर तीखा हमला बोला। दुर्गापुर स्थित अपने आवास पर आयोजित एक पत्रकार सम्मेलन में सांसद ने कहा कि देश की इंटेलिजेंस एजेंसियां पूरी तरह से विफल हैं। भाजपा कश्मीर में आतंकवादी घटनाओं के जरिए युद्ध का माहौल बनाकर नाटक कर रही है।

इंटेलिजेंस फेल, युद्ध का ड्रामा

सांसद कीर्ति आजाद ने कहा कि भाजपा एक ओर बांग्लादेश से कथित घुसपैठ का विरोध करती है, दूसरी ओर देश में आतंकवादी घुसाकर खुद ही युद्ध का नाटक करती है। प्रधानमंत्री पहलगाम नहीं जा सके, सर्वदलीय बैठक में नहीं रहे, लेकिन बिहार में विधानसभा चुनाव की तैयारी में लगे हैं। इससे बड़ी शर्मनाक बात और क्या हो सकती है। उन्होंने केंद्र से यह भी सवाल किया कि अगर पाकिस्तान के खिलाफ युद्ध की जरूरत हो तो उसमें देरी क्यों की जा रही है।

केंद्र पर लगाया विकास में बाधा डालने का आरोप

सांसद कीर्ति आजाद ने कहा कि 2021 के विधानसभा चुनाव में हार के बाद से भाजपा बंगाल के विकास कार्यों में बार-बार बाधा डाल रही है। राज्य को उसके जायज हक से वंचित कर रही है। उन्होंने दावा किया कि संसद में कई बार बंद सार्वजनिक उपक्रमों को फिर से खोलने का मुद्दा उठाया गया लेकिन केंद्र सरकार ने कोई ठोस जवाब नहीं दिया।

अपना रिपोर्ट कार्ड भी किया पेश

इस मौके पर सांसद कीर्ति आजाद ने अपने एक साल के कामकाज का ब्यौरा भी प्रस्तुत किया और बताया कि किस प्रकार क्षेत्र के विकास के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन में केंद्र से अपेक्षित सहयोग नहीं मिल रहा है। इस दौरान सांसद ने महंगाई का मुद्दा भी जोर-जोर से उठाया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार लाभ में चल रहे कल- कारखानों को भी निजी हाथों में बेच रही है। इस दौरान पंचायत सह ग्रामीण विकास मंत्री प्रदीप मजूमदार ने केंद्र की नीतियों की आलोचना करते हुए कहा कि राज्य को लगातार आर्थिक और प्रशासनिक रूप से दबाने की कोशिश की जा रही है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in