कार्यकर्ता सम्मेलन में तृणमूल जिलाध्यक्ष ने किया 1 वोट से लीड दिलाने का आह्वान

नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती और हरेराम सिंह को किया गया सम्मानित
रानीगंज टाउन तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता सम्मेलन में जिला अध्यक्ष नरेन्द्र नाथ चक्रवर्ती, चेयरमैन हरेराम सिंह सहित अन्य पदाधिकारी
रानीगंज टाउन तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता सम्मेलन में जिला अध्यक्ष नरेन्द्र नाथ चक्रवर्ती, चेयरमैन हरेराम सिंह सहित अन्य पदाधिकारी
Published on

रानीगंज : रानीगंज शहर के एनएसबी रोड स्थित लक्ष्मी वाटिका भवन में मंगलवार को रानीगंज टाउन तृणमूल कांग्रेस द्वारा एक कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं ने नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती को फिर से तृणमूल कांग्रेस का जिला अध्यक्ष चुने जाने और हरेराम सिंह को नव नियुक्त चेयरपर्सन बनने पर विशेष रूप से सम्मानित किया। इस सम्मेलन में पश्चिम बर्दवान जिला तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष और पांडवेश्वर के विधायक नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती, जिला चेयरपर्सन और जामुड़िया के विधायक हरेराम सिंह, तृणमूल महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्ष असीमा चक्रवर्ती, आसनसोल नगर निगम के एमएमआईसी दिव्येंदु भगत, रानीगंज टाउन तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष रूपेश यादव, देवव्रत साई सहित सभी वार्डों के पार्षद और पार्टी के तमाम कार्यकर्ता मौजूद थे।

एकजुटता पर जोर, रानीगंज से 1 वोट की लीड दिलाने का आह्वान

तृणमूल कांग्रेस के जिलाध्यक्ष नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्हें एकजुट होकर काम करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि अगर सभी मिलकर काम करेंगे तो इस बार रानीगंज में तृणमूल कांग्रेस के चुनाव नतीजे खराब नहीं होंगे। हम सभी हंसेंगे, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी हंसेंगी। उन्होंने रानीगंज से सिर्फ एक वोट से तृणमूल कांग्रेस को जीतने का आह्वान किया और कहा कि रानीगंज से सिर्फ एक वोट का लीड चाहिए, जबकि अंडाल से 25,000 वोट का लीड देने के लिए कहा गया है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि इस बार रानीगंज से तापस बनर्जी 25,000 वोटों से जीतकर विधानसभा जाएंगे।

जनसंपर्क बढ़ाने और शिकायत निवारण के निर्देश

विधायक नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती ने रानीगंज के सभी कार्यकर्ताओं को लेकर एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाने का निर्देश दिया, जिसका नाम "रानीगंज लड़ाई" होगा। उन्होंने प्रत्येक वार्ड स्तर पर दिन भर का कार्यक्रम तय करने को कहा और बताया कि इस अभियान की शुरुआत 37 नंबर वार्ड से होगी, जहां घर-घर जाकर लोगों की शिकायतें सुनी जाएंगी। तृणमूल कांग्रेस के जिलाध्यक्ष नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती ने पिछले चुनावों के परिणामों पर कहा कि रानीगंज के 11 में से 10 वार्डों में तृणमूल कांग्रेस के पार्षद हैं और यहां के विधायक और सांसद भी तृणमूल कांग्रेस के हैं, फिर भी पिछले चुनाव में रानीगंज के 9 वार्डों में कैसे वोटों के मामले में तृणमूल कांग्रेस पिछड़ गई ? उन्होंने कहा कि कोई यह नहीं कह सकता कि विधायक तपस बनर्जी ने यहां विकास के काम नहीं किए। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि वह यहां यह सुनने नहीं आए हैं कि कौन जीता और कौन हारा, बल्कि अब सभी को एकजुट होकर जीतना होगा। उन्होंने कार्यकर्ताओं को यह समझने की आवश्यकता पर जोर दिया कि आखिर भूल कहां हो रही है और जनता तृणमूल कांग्रेस को वोट क्यों नहीं दे रही है। वर्ष 2019 के बाद पार्टी की तरफ से उन्हें रानीगंज का दायित्व सौंपा गया था। इसलिए वे रानीगंज के राजनीतिक हालात को भलीभांति समझते हैं।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in