

दुर्गापुर : कांकसा थाना की पुलिस ने इलाके के विभिन्न हिस्सों से पिछले कुछ महीनों में खोए हुए 10 मोबाइल फोन बरामद कर उनके असली मालिकों को लौटा दिए। कांकसा थाना परिसर में आयोजित ‘फिरे पावा’कार्यक्रम में एसीपी सुमन जायसवाल ने बरामद मोबाइलों को मालिकों के हाथों सौंप दिया। इस मौके पर कांकसा थाना के आईसी प्रसून खां और अन्य पुलिस अधिकारी भी मौजूद थे। मोबाइल फोन वापस पाकर मालिकों में खुशी की लहर दौड़ गई। उन्होंने बताया कि फोन खोने के बाद फिर से पाने की उम्मीद छोड़ दी थी।एसीपी सुमन जायसवाल ने कहा कि लोगों की खोई हुई वस्तुएं लौटाना पुलिस की जिम्मेदारी में शामिल है। मोबाइल फोन पाकर लोगों के चेहरों पर जो खुशी देखी, वही हमारी असली सफलता है। इस दौरान मोबाइल मालिकों ने कांकसा थाना पुलिस का आभार व्यक्त किया।