

दुर्गापुर : कांकसा के मोचीपाड़ा इलाके में सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। यह घटना 19 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बर्दवान जाने वाले लेन पर हुई। इस दौरान घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त कार आसनसोल की तरफ से आ रही थी। इस दौरान कार यू-टर्न लेने का प्रयास कर रही थी, तभी पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार लॉरी ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। वह टक्कर इतनी भीषण थी कि घटना के बाद लॉरी मौके से फरार हो गई और छोटी गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गई। हादसे के बाद स्थानीय लोग तुरंत घटनास्थल की ओर दौड़े और घायल व्यक्ति को कार से निकालने में जुट गए। उन्होंने तत्काल पुलिस को भी सूचना दी। कांकसा पुलिस मौके पर पहुंची और घायल व्यक्ति को तुरंत अस्पताल पहुंचाया। वहीं दुर्घटना के कारण 19 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग पर कुछ देर के लिए यातायात बाधित हो गया था। हालांकि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घायल को अस्पताल भेजने के साथ ही दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी को सड़क से हटाया, जिससे जल्द ही यातायात सामान्य हो गया। फरार लॉरी और उसके ड्राइवर की तलाश हो गई है।