कांकसा में मैटेरियल सप्लाई को लेकर तृणमूल के दो गुटों में टकराव

निर्माण सामग्री की आपूर्ति को लेकर फैक्ट्री के बाहर प्रदर्शन
फैक्ट्री के बाहर प्रदर्शन करते तृणमूल कार्यकर्ता
फैक्ट्री के बाहर प्रदर्शन करते तृणमूल कार्यकर्ता
Published on

दुर्गापुर : कांकसा के बीरूडिहा स्थित एक निजी निर्माण कंपनी में ईंट, बालू और सीमेंट सप्लाई देने को लेकर तृणमूल के दो गुटों में टकराव होने से तनावपूर्ण स्थिति बन गई थी। एक गुट पहले से वहां मैटेरियल सप्लाई कर रहा था, जबकि दूसरा गुट भी इस प्रक्रिया में भागीदारी की मांग कर रहा है। इसे लेकर रविवार को फैक्ट्री के बाहर तृणमूल कार्यकर्ताओं ने झंडा लेकर प्रदर्शन किया, जिससे इलाके में तनाव का माहौल बन गया। सूचना पाकर मौके पर कांकसा थाना की पुलिस पहुंची और स्थिति को संभाला। प्रदर्शनकारी तृणमूल कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि फैक्ट्री में केवल एक पक्ष को फायदा दिया जा रहा है। इस कारण बीरूडिहा गांव के बेरोजगार युवकों को कोई मौका नहीं मिल रहा है। वहीं बार-बार आग्रह के बाद भी फैक्ट्री प्रबंधन टाल-मटोल करता रहा, जिससे नाराज होकर आंदोलन का रास्ता चुनना पड़ा है। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि इस मुद्दे को लेकर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को भी अवगत कराया गया लेकिन समस्या का समाधान नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि समस्या के समाधान को लेकर लगातार आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर शांत किया और फैक्ट्री प्रबंधन के साथ बैठक कराने का भरोसा दिलाया। इसके बाद प्रदर्शन शांत हुआ। हालांकि फैक्ट्री प्रबंधन ने घटना को लेकर मीडिया के सामने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in