

आसनसोल : प्रसिद्ध मां घाघरबुढ़ी मंदिर परिसर में काली पहाड़ी धर्मचक्र सेवा समिति की ओर से चार दिवसीय 39वीं श्रीश्री फलाहारिणी कालिका पूजा के मद्देनजर रविवार सुबह बुधा पी एंड टी मैदान से गाजे-बाजे के साथ आनंदमयी शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में मां घाघरबुढ़ी के सिंघासन स्वरूप को गाड़ी में सुसज्जित रूप में सजाकर रखा गया था। शोभायात्रा में बैंड पार्टी, कीर्तन मंडली और ढाकी शोभा बढ़ा रहे थे। हजारों की संख्या में श्रद्धालु नाचते-झूमते चल रहे थे। आन्दमयी शोभायात्रा बुधा पी एंड टी मैदान से शुरू होकर ईस्माइल मोड़, जिला अस्पताल, मोहिशीला कॉलोनी, उषाग्राम दुर्गा मंदिर, काली पहाड़ी मोड़ से होकर मां घाघरबुड़ी मंदिर परिसर में जाकर समाप्त हुई। इस मौके पर हजारों की संख्या में पुरुष और महिला श्रद्धालु शोभायात्रा धार्मिक गीतों की धुन पर नाचते-गाते चल रहे थे। रास्ते में ईस्माइल मोड़, बड़तल्ला मोड़, उषाग्राम दुर्गा मंदिर, उषाग्राम मोड़ एवं काली पहाड़ी मोड़ पर समाजसेवी संगठनों की तरफ से श्रद्धालुओं को ठंडा पानी, शरबत वितरण किया गया। इस वर्ष विशेष आकर्षण सोमवार की रात 8.30 बजे गंगा आरती की तर्ज पर मां की आरती होगी। शोभायात्रा में समिति के संस्थापक सह संरक्षक राधा गोविन्द सिंह, सह-संस्थापक हरिदास गोराई, सलाहकार श्याम लाल बोधवानी, अध्यक्ष रूपेश कुमार साव, सचिव डॉ. दीपक मुखर्जी, सुशांत हाजरा, विनंदा मंडल, राधेश्याम सिंह, बिकास सिंह, जितेंद्र केवट, मदन ठाकुर, अजय सिंह, नयन रॉय, मिथिलेश पांडे, राहुल सिंह, अमरदीप कुमार, राजीव कुमार सहित अन्य मौजूद थे।