कब होगी बारिश ? कब मिलेगी राहत ? गर्मी से परेशान लोग कर रहे इन्तजार

गर्मी मे परेशान लोग
गर्मी मे परेशान लोग
Published on

आसनसोल : बीते कुछ दिनों से आसनसोल में गर्मी की वजह से लोग बेहद परेशान हैं। तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जा रहा है, जिस वजह से लोग दोपहर में घरों से नहीं निकल रहे हैं। लोगों की यह कोशिश रहती है कि दिन बढ़ने से पहले ही वह अपने सारे काम निपटा लें। अगर लोगों को दोपहर में बाहर निकलना पड़ रहा है तो वे छाता, ओआरएस और पानी की बोतल लेकर निकल रहे हैं। सभी इसी आस में है कि कब बारिश होगी। चिकित्सक बार-बार लोगों को बता रहे हैं कि इस गर्मी के मौसम में सूती के हल्के कपड़े पहनें और बाहर निकलने पर अपने मुंह और नाक को अच्छे से ढक लें। लोगों को बाहर निकलने पर अपने साथ ओआरएस और छाता रखने की सलाह दी जा रही है। वहीं देखा जा रहा है कि शहर के विभिन्न इलाकों में स्वयंसेवी संगठनों द्वारा रहागीरों में शरबत और ठंडे पानी का वितरण किया जा रहा है। इसके अलावा डाभ की पानी, लस्सी, नींबू पानी, गन्ने का रस की दुकानों पर लोगों की काफी भीड़ लग रही है। गन्ने के रस विक्रेता मनतोष राय से बात की गई तो उन्होंने कहा कि गर्मी के मौसम में गन्ने के रस की बिक्री काफी बढ़ गई है। वहीं बाजारों में एसी, कूलर, फ्रिज की बिक्री भी काफी बढ़ गई है। आसनसोल बाजार में आये उषाग्राम निवासी मुन्ना ठाकुर से पूछे जाने पर कहा कि दोपहर होते ही गर्मी के साथ-साथ गर्म हवा भी चल रही है। अगर मनुष्य सावधान न रहे तो वह बीमार पड़ सकता है। वहीं एक और व्यक्ति अशोक पंडित ने बताया कि घर के अंदर भी शांति नहीं है। वहीं इतनी गर्मी में भी ट्रैफिक पुलिस और सिविक वॉलिंटियर धूप में खड़े होकर अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं। किसी ने अपने चेहरे पर कपड़ा बांध रखा है तो किसी ने छाता ले रखा है। कुछ ट्रैफिक कर्मचारी बार-बार पानी से अपने चेहरे को धो रहे हैं। सभी यह सोच रहे हैं कि कब बारिश होगी और कब गर्मी से राहत मिलेगी।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in