आसनसोल क्लब मामले की सुनवाई करेंगी न्यायाधीश अमृता सिन्हा

आसनसोल क्लब लि.
आसनसोल क्लब लि.
Published on

आसनसोल : आसनसोल क्लब लि. के पूर्व अध्यक्ष सोमनाथ बिश्वाल द्वारा क्लब के वर्तमान सचिव सहित 11 लोगों के खिलाफ कोलकाता उच्च न्यायालय में मामला दर्ज किये जाने से हलचल मच गयी है। इस संबंध में सोमनाथ बिश्वाल ने बताया कि पुलिस को इस संबंध में एफआईआर दर्ज कर जांच के बाद 22 मई को न्यायालय में स्टेटस रिपोर्ट देनी है। उन्होंने बताया कि इस मामले में क्लब के वर्तमान सचिव शोभन नारायण बसु, अभिजीत घांटी, मनीष बगड़िया, गोपाल अग्रवाल, मुरारी लाल अग्रवाल, अभिजीत चटर्जी, अरुण गोपालका, केके सुलतानिया, निरंजन अग्रवाल, सुनिल अग्रवाल, राजेश दारूका पर उन्होंने क्रिमनल केस किया है। मामले से संबंधित एक नोटिस क्लब के आधिकारिक मेल पर उनके अधिवक्ता एवं उन्होंने स्वयं भेजा है। उनका कहना है कि उनकी प्रतिष्ठा के साथ खिलवाड़ करने का प्रयास किया गया। मजबूरन उन्हें अदालत में जाना पड़ा। हालांकि इस संंबध में क्लब के पदाधिकारियों ने फिलहाल किसी भी प्रकार की प्रतिक्रिया देने से इनकार किया है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in