

बर्नपुर : गुरु गोविंद सिंह का 359वां प्रकाश पर्व गुरुद्वारा साहिब बर्नपुर में बड़े धूम-धाम के साथ मनाया गया। गौरतलब है कि गुरुद्वारा साहिब बर्नपुर में विशेष दीवान सजाया गया, जिसमें काफी संख्या में संगत ने हाजिरी भरकर गुरु घर का आशीर्वाद प्राप्त किया। प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में गुरुद्वारा को पूरे भव्य रूप से सजाया गया था। विशेष दीवान की शुरुआत गुरुबाणी के पाठ से हुई और अमृतसर से आये रागी भाई मंदीप सिंह जी ने अपने जत्थे के साथ मधुर शबद कीर्तन प्रस्तुत कर संगत को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि मंत्री मलय घटक, आसनसोल नगर निगम कमिश्नर एकम जे सिंह, रानीगंज के विधायक तापस बनर्जी, एमएमआईसी गुरदास चटर्जी, पार्षद अशोक रूद्र, माइनोरिटी जिलाध्यक्ष महफजूल हसन, ब्लॉक अध्यक्ष पूर्णेंदु चौधरी सहित अन्य अतिथियों को गुरुद्वारा प्रंबधक कमेटी की ओर से सम्मानित किया गया। वहीं दीवान की समाप्ति के बाद गुरु का अटूट लंगर प्रारंभ हुआ, जिसमें शहर के हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर गुरुद्वारा प्रंबधक कमेटी के प्रधान जसवंत सिंह, उपाध्यक्ष चरण सिंह, सचिव रघुवीर सिंह, कन्वेनर चरणजीत सिंह, मुख्य सलाहकार अजीत सिंह, रंजीत सिंह कैरो, सतनाम सिंह, गुरमित सिंह, गुरदीप सिंह, सुखवीर सिंह, रंजीत सिंह घई, मुखविंद्र सिंह, बलिअंत सिंह, महिंदर सिंह, हरजीत सिंह, जिंदू मल्होत्रा, दलबीर सिंह, हरदीप सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
निकाला गया भव्य नगर कीर्तन
गुरु के लंगर के बाद गुरुद्वारा साहिब बर्नपुर से पंज प्यारों की अगुवाई में भव्य नगर कीर्तन निकाला गया। बता दें कि नगर कीर्तन गुरुद्वारा साहिब बर्नपुर से निकलकर त्रिवेणी मोड़, बर्नपुर स्टेशन मोड़, स्टेशन रोड, बारी मैदान, हीरापुर थाना, बर्नपुर बस स्टैण्ड होते हुये गुरुद्वारा साहिब बर्नपुर में आकर समाप्त हुआ। नगर कीर्तन के दौरान गदका टीम द्वारा हैरतअंगेज करतब दिखाये गये और जो बोले सो निहाल के जय घोष के नारे से पूरा शहर गूंज उठा। वहीं नगर कीर्तन के दौरान नरसिंह बांध बालाजी धाम द्वारा सेवा शिविर एवं बाटा मोड़ में गुरमत लहर की तरफ से क्विज प्रतियोगिता रखी गई थी। साथ ही कोई अप्रिय घटना न घटे और श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर काफी संख्या में पुलिस बल मौजूद था। इस मौके पर एसीपी हीरापुर इप्शिता दत्ता, सीआई अशोक सिन्हा महापात्रा, थाना प्रभारी तन्मय रॉय, ट्रैफिक ओसी राम अयोध्या मिश्रा सहित अन्य लोग मौजूद थे।