
आसनसोल : वेस्ट बंगाल स्टेट काउंसिल फॉर स्कूल गेम्स एंड स्पोर्ट्स द्वारा आसनसोल पोलो ग्राउंड में 64वां इंटर स्कूल प्री- सुब्रतो कप क्लस्टर लेवल फुटबॉल चैंपियनशिप 2025 का फाइनल मैच खेला गया। बता दें कि यह प्रतियोगिता डिस्ट्रिक्ट काउंसिल फॉर स्कूल गेम्स एंड स्पोर्ट्स पश्चिम बर्दवान के सहयोग से किया जा रहा है, जिसमें कुल 8 जिलों के अंडर 17 के कुल 160 बच्चों ने हिस्सा लिया था। सेमी फाइनल मैच झाड़ग्राम जिला और मुर्शिदाबाद जिला के बीच खेला गया था। वहीं फाइनल मैच शुक्रवार को झाड़ग्राम एवं पुरुलिया के बीच खेला गया। मौके पर उपस्थित आसनसोल नगर निगम के स्पोर्ट्स एवं कल्चर के एमएमआईसी गुरदास चटर्जी ने कहा कि सुब्रतो कप जैसे टूर्नामेंट स्कूली बच्चों के लिए बेहद जरूरी हैं। यह सिर्फ एक खेल प्रतियोगिता नहीं, बल्कि बच्चों को अनुशासन, टीम भावना और आत्मविश्वास सिखाने का माध्यम है। वहीं जो भी टीमें यहां जीतेंगी, वे राज्य के लिए खेलेंगी। फाइनल मैच में झाड़ग्राम ने 2-0 से पुरुलिया को हराकर 64वां इंटर स्कूल प्री- सुब्रतो कप क्लस्टर लेवल फुटबॉल चैंपियनशिप 2025 अपने नाम किया। इस मौके पर डिस्ट्रिक्ट काउंसिल फॉर स्कूल गेम्स एंड स्पोर्ट्स पश्चिम बर्दवान के सचिव कौशिक सरकार, डिस्ट्रिक्ट काउंसिल फॉर स्कूल गेम्स एंड स्पोर्ट्स सब डिवीजन के ज्वाइंट सेक्रेटरी जितेंद्र श्रीवास्तव, परमजीत सिंह, प्रियनाथ चटर्जी, तुहीन मुखर्जी एवं काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।