

कुल्टी : जेसीआई बराकर, चिरकुंडा एवं प्रेरणामयी महिला समिति की ओर से बराकर केडी सराफ हाउस में एक दिवसीय सावन मेला का आयोजन किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित मारवाड़ी महिला समिति की अध्यक्ष संगीता अग्रवाल, सखी क्लब की अध्यक्ष निर्मला अग्रवाल एवं महिला समिति चिरकुंडा की ललिता कसेरा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर सावन मेला का उद्घाटन किया। महिलाओं ने गणेश वंदना से सावन मेला का शुभारंभ किया। इस मेला में बराकर, चिरकुंडा, रानीगंज, आसनसोल एवं धनबाद से आयी महिलाओं ने लगभग 50 स्टॉल लगाकर अपनी हस्तकला एवं व्यवसाय का बेहतरीन प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शनी में लगे स्टॉल में फैशन डिजाइनिंग, बनारसी साड़ियां, खाद पदार्थ के अलावा तकनीकी रूप से निर्मित वस्तुओं का प्रदर्शन किया गया। जेसीआई बराकर - चिरकुंडा की अध्यक्ष प्रिया गाड़ियान ने कहा कि प्रतिवर्ष सावन मेला का आयोजन किया जाता है। इससे महिलाओं का सशक्तीकरण होगा एवं वे आत्मनिर्भर बनेंगी। उन्होंने कहा कि इस मेला में कई ऐसी महिलाओं ने स्टॉल लगाया है, जो अपने व्यवसाय के माध्यम से आत्मनिर्भर हुई हैं। वहीं प्रेरणामयी महिला समिति की अध्यक्ष चारूलता केजरीवाल ने कहा कि इस मेला का उद्देश्य यह है कि एक ही छत के नीचे महिलाओं को सभी प्रकार की वस्तुओं की खरीदारी करने का मौका मिले। सावन मेला को सफल बनाने में जेसीआई की पूनम खरकिया, कनक चौधरी, प्रिया गड़ियान, नेहा तुलसियान, नूपुर चौधरी, प्रेरणामयी महिला समिति की अध्यक्ष चारूलता केजरीवाल, रीता गाड़ियान, सुनीता अग्रवाल, कुमुद गाड़ियान, कुसुम खरकिया, सीमा चौधरी सहित महिला संगठन की कई सदस्यों ने महत्वपूर्ण भूमिका का पालन किया।