

मुर्शिदाबाद : रेलवे ने जंगीपुर रोड रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था में वृद्धि की है। न्यू जलपाईगुड़ी डिवीजन के आरपीएसएफ विशेष बल के 40 जवानों को गुरुवार सुबह से जंगीपुर रोड स्टेशन पर तैनात किया गया है। मुर्शिदाबाद के रघुनाथगंज में वक्फ संशोधन अधिनियम को वापस लेने की मांग को लेकर जंगीपुर अनुमंडल के रघुनाथगंज के उमरपुर चौराहा इलाके में मंगलवार, 8 अप्रैल को हिंसक प्रदर्शन किया गया था। प्रदर्शनकारियों ने दो पुलिस वाहनों सहित कई वाहनों को आग लगा दी थी। इससे इलाके में भारी तनाव व्याप्त है। वहीं पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में लाने की कोशिश में कभी आंसू गैस छोड़े तो कभी लाठियां भांजी। इस घटना से पूरे जिले में व्यापक तनाव फैल गया। बाद के मामले में, एक बड़ा पुलिस बल क्षेत्र में गया और स्थिति को नियंत्रण में लाया। इसके बाद से पूरे जंगीपुर अनुमंडल में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई और बीएनएस एक्ट की धारा 144 के साथ ही धारा 163 भी लागू कर दी गई है। पुलिस ने कहा है कि शुक्रवार शाम छह बजे तक इंटरनेट सेवा बंद रहेगी। इस बीच, जलपाईगुड़ी डिवीजन की ओर से रेलवे विभाग ने स्टेशन परिसर में सुरक्षा बढ़ा दी है। गौरतलब है कि पांच साल पहले सीएए और एनआरसी के खिलाफ देशभर में प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों ने मुर्शिदाबाद में कई ट्रेनों में आग लगा दी थी और मुर्शिदाबाद के कई रेलवे स्टेशनों पर रेल पटरियां उखाड़ दी गई थीं। परिणामस्वरूप, इस जिले में रेल सेवाएं पुनः शुरू होने से पहले क्षति की मरम्मत और स्थिति को सामान्य करने में दो से तीन महीने से अधिक का समय लग गया था।