जामुड़िया नागरिक वृंद ने ऑपरेशन सिंदूर के समर्थन में निकाली बाइक रैली

 रैली में शामिल भाजपा जिलाध्यक्ष देवतनु भट्टाचार्य
रैली में शामिल भाजपा जिलाध्यक्ष देवतनु भट्टाचार्य
Published on

जामुड़िया : भारतीय सेना का पाकिस्तान के विरुद्ध ऑपरेशन सिंदूर के समर्थन में जामुड़िया के नागरिक वृंद की ओर से बाइक रैली निकाली गई। यह बाइक रैली नगर निगम की वार्ड संख्या 2 के शिवपुर गांव से निकाली गई जो पुनियाटी, पावर हाउस, थाना मोड़, बस स्टैंड, जामुड़िया बाजार, नंदी मोड़, पेट्रोल पंप, गांव जामुड़िया, कुआं मोड़, अखलपुर, मंडलपुर, जादूडांगा, बालानपुर, बीजपुर, कांटागोड़िया होते हुए रानीशर मोड़ के राष्ट्रीय राजमार्ग पर खत्म हुई। इस रैली में जामुड़िया के नागरिक समाज, बुद्धिजीवियों, साहित्यकारों के साथ-साथ भाजपा के जिला स्तर के कई वरिष्ठ नेता भी शामिल हुए। बाइक रैली के उपरांत भाजपा के जिलाध्यक्ष देवतनु भट्टाचार्य ने कहा कि भारतीय सेना ने पाकिस्तान की कायरता का जो जबाव दिया है, उसे पाकिस्तान के आगामी नस्ल भी भूल नहीं सकते हैं। जामुड़िया के वरिष्ठ भाजपा नेता संतोष सिंह ने कहा कि आज तक जितने भी आतंकवादी हमले हुए, उस पर पूर्ववर्ती सरकारें सिर्फ भाषणबाजी करती थीं। उरी हमला, पुलवामा हमला में भारतीय सेना ने सर्जिकल स्ट्राइक, एयर स्ट्राइक कर सिर्फ पाकिस्तान को चेतावनी दी थी लेकिन इस बार जब पहलगाम में आतंकियों ने भारतीय नारियों के सिंदूर को मिटाने का दुस्साहस किया तो भारतीय सेना ने पाकिस्तान के अंदर आतंकियों के ठिकानों पर, पाकिस्तानी सेना के एयरवेस पर, लश्कर के ठिकानों को ही ध्वस्त कर दिया। आज पाकिस्तान पूरे विश्व से भारत से अपने आप को बचाने की गुहार लगा रहा है। इस रैली में अपूर्व हाजरा, अरिजीत राय, शम्पा राय, पिनाकी राय, दीप बनर्जी, दयामय नंदी, राणा बनर्जी, निरंजन सिंह, अनिरुद्ध पासवान, बृजमोहन पासवान, राहुल बाउरी, अनिरुद्ध चक्रवर्ती आदि प्रमुख रूप से शामिल थे।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in