एक ही नारा, एक नाम, जय श्री राम, जय श्री राम से गूंज उठा जामुड़िया शहर

शोभायात्रा के दौरान पूरे शहर में जगह-जगह पर विभिन्न सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं ने लगाया सेवा शिविर
vishaw hindu parishad ki shobhayatra
vishaw hindu parishad ki shobhayatrajamuria
Published on

जामुड़िया : विश्व हिंदू परिषद जामुड़िया प्रखंड की ओर से श्री राम जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में शिवपुर स्थित बाबा दयाटेश्वर नाथ महादेव मंदिर से विशाल शोभायात्रा निकाली गई। यह शोभायात्रा पुनियाटी, पावर हाउस, थाना मोड़, मुख्य बाजार, सिद्धू-कान्हू मोड़, नंदी मोड़, पेट्रोल पंप होते हुए रेल गेट के पास विंध्यवासिनी मंदिर के पास आकर खत्म हुई। शोभायात्रा के पूर्व बाबा मंदिर में पगड़ी बंधन का कार्यक्रम किया गया।

भाजपा नेताओं और समर्थकों का रहा जमावड़ा

शोभायात्रा में पुनियाटी भाजपा कार्यालय से डीजे एवं राम ध्वज के साथ भाजपा के जिला प्रवक्ता संतोष सिंह नंगे पैर ही नाचते-गाते बाबा मंदिर पहुचे। शोभायात्रा में भाजपा नेताओं और समर्थकों जमावड़ा लगा रहा। इस मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ. प्रमोद पाठक, पूर्व जिलाध्यक्ष तापस राय, मनोज सिंह, अनिरुद्ध पासवान, बृजमोहन पासवान आदि शोभायात्रा में शामिल हुए। शोभायात्रा में शामिल होते हुए आसनसोल उत्तर की विधायक अग्निमित्रा पॉल ने कहा कि बंगाल में हिंदुओं में जागरूकता आना ही ममता बनर्जी के पतन का कारण बनेगा। देश में अब जाति तुष्टीकरण की नीति खत्म हो गई है।

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश पर तृणमूल नेता दिखे मुस्तैद

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा दिये गए दिशा-निर्देश के अनुसार शोभायात्रा में तृणमूल कांग्रेस के नेता-कर्मी से लेकर कई पार्षद मुस्तैद थे। बाबा मंदिर में तृणमूल नेता आलोक दास, पार्षद श्रावणी मंडल पहले पहुंच गए थे जबकि थाना मोड़ में बोरो चेयरमैन शेख शानदार, पार्षद मृदुल चक्रवर्ती, अब्दुल हाउस, कर्माध्यक्ष अनिमेष बनर्जी, घनश्याम जैसवाल सक्रिय भूमिका में दिखाई दिए। वहीं पूरे शोभायात्रा के दौरान विधायक हरेराम सिंह व प्रेमपाल सिंह नही दिखाई पड़े।

विभिन्न सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं ने लगाया सेवा शिविर

शोभायात्रा के दौरान पावर हाउस, थाना मोड़ सहित कई जगहों पर शीतल जल, शरबत आदि का शिविर लगाया गया था। मुख्य बाजार में श्याम दीवाने की ओर से चावल पट्टी में मुस्लिम युवकों ने सीलबंद बोतल के पानी का वितरण कर साम्प्रदायिक सद्भाव का उदाहरण प्रस्तुत किया।

शोभायात्रा में इनकी रही प्रमुख भागेदारी

शोभायात्रा के सफल आयोजन में विश्व हिंदू परिषद के महेश सिंह, सुब्रत घोषाल, धर्मेंद्र पासवान, महेश कुमार मेगोतिया, कैलाश कुमार मावण्डिया, मनोज सिंह, राणा बनर्जी आदि की प्रमुख भूमिका रही।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in