

आसनसोल : निगम के 85 नंबर वार्ड स्थित मदर टेरेसा इलाके में बीते 5 वर्षों से जल जमाव से स्थानीय लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसकी सूचना मिलने पर शुक्रवार को आसनसोल दक्षिण विधानसभा की विधायक अग्निमित्रा पाल ने इलाके का दौरा किया। उन्होंने 85 नंबर वार्ड पार्षद कल्याणी राय और इलाके के लोगों से बात की और समस्या को जानने की कोशिश की। विधायक अग्निमित्रा पाल ने कहा कि इस क्षेत्र में बीते 5 वर्षों से जल जमाव के कारण स्थानीय लोगों को परेशानी हो रही है। उन्होंने कहा कि यहां एक जमीन है, उस जमीन पर जब तक नाला नहीं बनाया जाता है, जल जमाव की समस्य बनी रहेगी। उक्त जमीन का मालिक जमीन बिक्री कर देता है तो उस जमीन पर नाला बनाने से जल जमाव की समस्या दूर होगी। अग्निमित्रा पाल ने कहा कि ने कहा कि वह इस बारे में मेयर से भी बात करेंगी ताकि जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान निकल सके। वहीं कल्याणी राय ने कहा कि यह इलाका गोलाकार है और जिस जमीन की वजह से यहां जल जमाव होता है, उस जमीन के मालिक के साथ बातचीत चल रही है। वह अगर जमीन बेचने के लिए राजी हो जाता है तो उस जमीन पर चौड़ा रास्ता और निकासी नाला दोनों बनाया जाएगा जिससे इस समस्या का स्थायी समाधान निकल सके। उन्होंने कहा कि पार्षद के तौर पर और नगर निगम की तरफ से यहां के लोगों की समस्या के समाधान के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है। वहीं जब भी यहां जल जमा होता है, पंप के सहारे पानी निकाल दिया जाता है।
फोटो
आसनसोल : निगम के 85 नंबर वार्ड स्थित मदर टेरेसा इलाके में बीते 5 वर्षों से जल जमाव से स्थानीय लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसकी सूचना मिलने पर शुक्रवार को आसनसोल दक्षिण विधानसभा की विधायक अग्निमित्रा पाल ने इलाके का दौरा किया। उन्होंने 85 नंबर वार्ड पार्षद कल्याणी राय और इलाके के लोगों से बात की और समस्या को जानने की कोशिश की। विधायक अग्निमित्रा पाल ने कहा कि इस क्षेत्र में बीते 5 वर्षों से जल जमाव के कारण स्थानीय लोगों को परेशानी हो रही है। उन्होंने कहा कि यहां एक जमीन है, उस जमीन पर जब तक नाला नहीं बनाया जाता है, जल जमाव की समस्य बनी रहेगी। उक्त जमीन का मालिक जमीन बिक्री कर देता है तो उस जमीन पर नाला बनाने से जल जमाव की समस्या दूर होगी। अग्निमित्रा पाल ने कहा कि ने कहा कि वह इस बारे में मेयर से भी बात करेंगी ताकि जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान निकल सके। वहीं कल्याणी राय ने कहा कि यह इलाका गोलाकार है और जिस जमीन की वजह से यहां जल जमाव होता है, उस जमीन के मालिक के साथ बातचीत चल रही है। वह अगर जमीन बेचने के लिए राजी हो जाता है तो उस जमीन पर चौड़ा रास्ता और निकासी नाला दोनों बनाया जाएगा जिससे इस समस्या का स्थायी समाधान निकल सके। उन्होंने कहा कि पार्षद के तौर पर और नगर निगम की तरफ से यहां के लोगों की समस्या के समाधान के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है। वहीं जब भी यहां जल जमा होता है, पंप के सहारे पानी निकाल दिया जाता है।