

बर्नपुर : क्षेत्रीय कौशल विकास को मजबूती देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए सेल इस्को स्टील प्लांट ने रामकृष्ण मिशन औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आइटीआई) के विस्तार और विकास में सहयोग प्रदान किया है। इस परियोजना की अनुमानित लागत सात करोड़ रुपया है, जिसमें पहले चरण के लिए 2.38 करोड़ की राशि सेल आईएसपी की कॉरपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) योजना के अंतर्गत प्रदान की गई है। इस परियोजना के तहत नई कक्षाएं और कार्यशालाएं स्थापित की जाएंगी, जिससे संस्थान अधिक छात्रों को प्रशिक्षण दे सकेगा और व्यावसायिक शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार होगा। वर्तमान में संस्थान में 413 छात्र विभिन्न ट्रेड्स में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। मौके पर कार्यकारी निदेशक (परियोजनाएं) सुरजीत मिश्रा ने कुशल मानव संसाधन के विकास और सतत सामुदायिक प्रगति के प्रति सेल आईएसपी की प्रतिबद्धता को दोहराया। उन्होंने कहा कि रामकृष्ण मिशन के साथ यह साझेदारी युवाओं को गुणवत्तापूर्ण तकनीकी शिक्षा प्रदान करने की हमारी साझा सोच का प्रतीक है। यह परियोजना स्थानीय युवाओं की रोजगार योग्यता बढ़ाने और क्षेत्र की सामाजिक-आर्थिक प्रगति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए तैयार है। शिलान्यास समारोह में कार्यकारी निदेशक (परियोजनाएं) सुरजीत मिश्रा, कार्यकारी निदेशक (सामग्री प्रबंधन) अभिक डे, कार्यकारी निदेशक (वित्त व लेखा) अरूप मुखर्जी, सीएमओ डॉ. सुशांतो सिन्हा, मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (मानव संसाधन) उमेन्द्र पाल सिंह, मुख्य महाप्रबंधक (नगर विकास व सीएसआर) विजेंद्र वीर, सीएसआर और मानव संसाधन विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।