

बांकुड़ा : राष्ट्रीय महिला आयोग के प्रतिनिधि मंडल की सदस्य डॉ. अर्चना मजूमदार ने कहा कि घरेलू हिंसा की घटनाएं बढ़ रही हैं, इसे किसी भी तरह कम किया जाना चाहिए। उन्होंने मंगलवार को बांकुड़ा जिला सुधारगृह का निरीक्षण करने के बाद बाहर आकर पत्रकारों से बातचीत के दौरान यह बात कही। उन्होंने यह भी कहा कि वे इस जेल में कैदियों को दी जा रही सुविधा के बुनियादी ढांचे और प्रबंधन से खुश हैं। पत्रकारों के एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि वे पूर्ण रूप से संतुष्ट हैं। यहां रहने वाली महिलाओं की नियमित स्वास्थ्य जांच की जाती है। सांस्कृतिक गतिविधियों में शामिल होने के अलावा वे सिलाई भी सीख रही हैं। सजा पाए लोगों के लिए नियमित काउसिलिंग की व्यवस्था भी है। उन्होंने कहा कि कुल मिलाकर, बांकुड़ा जेल में सुविधा राज्य की कई अन्य जेलों में मिलने वाली सुविधाओं से कहीं आगे है। वहीं इस दौरा के संबंध में बांकुड़ा जेल के अधीक्षक एसके तालुकदार ने कहा कि राष्ट्रीय महिला आयोग की प्रतिनिधि डॉ. अर्चना मजूमदार ने बांकुड़ा जिला जेल के महिला विभाग का निरीक्षण किया। वे महिला कैदियों को मिलने वाली सुविधा एवं बुनियादी ढांचे के बारे में जानना चाहती थीं। उन्होंने कहा कि सभी बिंदुओं की जांच के अलावा उन्होंने कई मुद्दों पर सलाह और सुझाव भी दिए।