इंटक ने विभिन्न मांगों को लेकर टाउन कार्यालय के सामने किया प्रदर्शन

विभिन्न मांगो को लेकर सीजीएम टाउन को सौंपा ज्ञापन
इंटक ने विभिन्न मांगों को लेकर टाउन कार्यालय के सामने किया प्रदर्शन
Published on

आसनसोल : इंटक की तरफ से बुधवार सुबह सेल आईएसपी के टाउन कार्यालय के सामने विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन किया गया। गौरतलब है कि पीने के पानी तथा क्वार्टरों में सुरक्षा को बढ़ाने को लेकर सीजीएम टाउन को एक ज्ञापन भी सौंपा गया। आरोप है कि बर्नपुर रांगापाड़ा और टाउनशिप में पानी के भारी कमी है। आरोप है कि बार-बार प्रबंधन से मांग किये जाने के बावजूद, इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया गया। मौके पर इंटक से संबंद्ध आसनसोल आयरन एंड स्टील वर्कर्स यूनियन के महासचिव बिप्लब माजी ने कहा कि टाउन विभाग के द्वारा एक दिन में 3 बार पानी सप्लाई करने की बात थी पर एक टाइम पानी सप्लाई किया जाता है, वह भी किसी भी समय में। साथ ही कहा कि क्वार्टर में जब भी कोई बाहर जाता है तो चोरी हो जाती है प्रबंधन से सुरक्षा को भी बढ़ाने के लिए मांग की गई है लेकिन बार-बार कर्मचारियों द्वारा प्रबंधन से गुहार लगाने के बाद भी जब कोई कदम नहीं उठाया गया तो मजबूरन प्रदर्शन करना पड़ रहा है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि कई बार मैनेजमेंट के अधिकारी सिस्टम से बाहर जाकर अपने मातहत कार्य करने वाले कर्मचारियों को सजा देता है जो कहीं से उचित नहीं है। इस मौके पर अजय विजय सिंह, अजय रॉय, मोहम्मद अनवर, विवेकानंद कुमार, प्रदीप शाह, वीडी सिंह, आलोक महापात्रा, दीपक कुमार, अनील साव, धर्मेंद्र कुमार, पवन गुप्ता, रमेश कुमार, आशीष सिंह, मनीष प्रसाद, भगत कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in