सेल आईएसपी में यूनियन चुनाव के पहले ही इंटक को लगा बड़ा झटका

सचिव के पद से इस्तीफा देने पर फैली सनसनी
श्रीकांत शाह एवं हरजीत सिंह
श्रीकांत शाह एवं हरजीत सिंह
Published on

बर्नपुर : सेल आईएसपी में यूनियन चुनाव से पहले ही इंटक से संबद्ध आसनसोल आयरन एंड स्टील वर्कर्स यूनियन को बड़ा झटका लगा है। बता दें कि यूनियन के सचिव श्रीकांत साह ने अपने सोशल मीडिया पर जानकारी देकर यूनियन से इस्तीफा दे दिया है। गौरतलब है कि सेल आईएसपी में यूनियन चुनाव 23 मई 2025 की सुबह 6 बजे से शाम 4 बजे तक होगा और उसी दिन शाम 6 बजे के बाद चुनाव परिणाम आ जायेगा। नामांकन प्रक्रिया 7 से 8 मई 2025 तक चलेगी और नामांकन वापसी की अंतिम तिथि 14 मई 2025 है। अंतिम सूची और प्रतीकों का आवंटन 15 मई 2025 को होगा। सभी यूनियन अपनी-अपनी रणनीति बना रहे हैं और इसी दौरान इंटक से संबद्ध आसनसोल आयरन एंड स्टील वर्कर्स यूनियन के सचिव श्रीकांत शाह के इस्तीफा देने से सनसनी फैल गई है।

क्या कहा इंटक के पदाधिकारियों ने

श्रीकांत साह ने बताया कि वे यूनियन के कार्यों से खुश नहीं थे, इसलिए उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उनका कहना है कि यूनियन का कमान कर्मचारी के हाथ में होना चाहिए पर देखा गया है कि यहां की कमान कर्मचारी के हाथ में नहीं होकर अन्य के हाथ में है जो कहीं से उचित नहीं है। इंटक का काम श्रमिक हित में करना है पर देखा जा रहा है कि इंटक श्रमिक हित में काम नहीं कर रहा है। साथ ही कई तरह की असहमति के कारण उन्होंने यूनियन के सचिव पद समेत अन्य सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है। वहीं इस संबंध में यूनियन के अध्यक्ष हरजीत सिंह का कहना है कि उन्हें जानकारी मिली है कि उन्होंने इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने कहा कि उनकी कुछ निजी मांगें थी जो पूरी नहीं हुई हैं और हमारे देश में लोकतांत्रिक व्यवस्था है। वे कहीं भी जा सकते हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि यूनियन से अगर असहमति थी तो इसे उचित फोरम पर रखना चहिए था। हरजीत सिंह ने खुलासा करते हुए कहा कि सचिव पद पर नियुक्त होने के बाद भी श्रीकांत साह कार्यसमिति की बैठकों में शामिल नहीं हुए।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in