

आसनसोल : आसनसोल साउथ थाना क्षेत्र के कांकड़सोल इलाके में बुघवार रात आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के डिटेक्टिव डिपार्टमेंट ने जीटी रोड पर छापेमारी कर 42 किलो गांजा के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम तारक सरकार, संजय सिकदर एवं मानिक दास हैं। तीनों का घर पश्चिम बंगाल के नदिया जिला के किशनगंज थाना क्षेत्र में है। तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर गुरुवार को आसनसोल कोर्ट भेजा गया। वहीं पुलिस ने आदालत से पूरी घटना की जांच करने और इस गिरोह का पता लगाने के लिए पुलिस रिमांड की मांग की। अदालत ने तीनों अभियुक्तों को 7 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया।
क्या है पूरी घटना
पुलिस सूत्रों के अनुसार डीडी विभाग को पहले से ही गुप्त सूचना मिली थी कि गांजे की एक बड़ी खेप आसनसोल होते हुए कांकड़सोल क्षेत्र में लाई जा रही है। सूचना के आधार पर डीडी की टीम मौके पर तैनात थी। बताया जा रहा है कि अभियुक्त तीनों व्यक्ति एक बस से आसनसोल पहुंचे थे और वहां से उतरकर कांकड़सोल पहुंचे थे। वे गांजे की खेप को किसी पार्टी को सौंपने की तैयारी में थे कि तभी उन्हें डीडी पुलिस ने घेराबंदी कर रंगेहाथों पकड़ लिया। डीडी विभाग के अधिकारियों ने दो ट्रॉली एवं एक बैग में रखे गांजा को जब्त किया। पुलिस के मुताबिक 42 किलो गांजा जब्त किया गया। पुलिस ने तीनों को तत्काल हिरासत में ले लिया। बता दें कि इस छापेमारी अभियान का नेतृत्व डीडी विभाग के असिस्टेंट कमिश्नर ऑफ पुलिस स्वयं कर रहे थे। बताया जा रहा है इस गांजा की खेफ को नियामतपुर के लच्छीपुर रेड लाइट इलाके में भेजना था, लेकिन आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के डीडी विभाग की पुलिस ने गांजा तस्करों के सपनों पर पानी फेर दिया। वहीं पुलिस गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ कर पूरी गिरोह का पता लगाने की कोशिश कर रही है।