काली पूजा को लेकर बैठक में अफवाहों से दूर रहने का दिया गया निर्देश

आयोजकों से अपील सरकारी निर्देशों का कड़ाई से पालन करें
काली पूजा को लेकर बैठक में अफवाहों से दूर रहने का दिया गया निर्देश
Published on

बर्नपुर : काली पूजा को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने को लेकर हीरापुर थाना परिसर में शांति समिति की एक बैठक आयोजित की गई। गौरतलब है कि हीरापुर थाना क्षेत्र में कुल 88 काली पूजा का आयोजन होता है, जिसमें 30 लाइसेंसी पूजा हैं। वहीं पूजा को सुचारू और सुरक्षित संचालन के लिए यह बैठक विशेष रूप से बुलाई गई थी। बैठक में सभी पूजा समितियों ने अपनी-अपनी समस्याएं रखीं, जिनका समाधान करने का पुलिस ने आश्वासन दिया। बैठक के दौरान नगर निगम के बोरो चेयरमैन एवं पार्षदों ने बताया कि उनकी तरफ से लाइट और सड़क की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जायेगा। इस मौके पर बोरो चेयरमैन शिवानंद बाउरी, पार्षद गुरमित सिंह, कंचन मुखर्जी, कहकशां रियाज, आसनसोल साउथ ब्लॉक अध्यक्ष पूर्णेंदु चौधरी, आनंद उपाध्याय, प्रबीर धर सहित पूजा कमेटियों के लोग उपस्थति थे।

अफवाहों से दूर रहने का निर्देश

आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के एसीपी हीरापुर इप्शिता दत्ता ने बताया कि काली पूजा को लेकर आसनसोल नगर निगम एवं पूजा कमेटियों को लेकर बैठक की गई है। साथ ही उन्होंने आयोजकों से अपील की कि सभी सरकारी निर्देशों का कड़ाई से पालन करें और लोगों से अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की आग्रह की और पुलिस को असामाजिक तत्वों की सूचना देने की अपील की। वहीं सीआई अशोक सिन्हा महापात्रा ने बताया कि यदि कहीं कोई समस्या या अनहोनी हो, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें ताकि त्वरित कार्रवाई की जा सके। हीरापुर थाना के ओसी तन्मय रॉय ने बताया कि काली पूजा के दौरान पूजा पंडालों में डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा और किसी भी धर्म को लेकर एवं राजनीतिक नारा बिल्कुल भी नहीं लगना है। साथ ही उन्होंने ग्रीन पटाखों के इस्तेमाल पर विशेष जोर दिया ताकि पर्यावरण संरक्षण हो सके। वहीं हीरापुर ट्रैफिक ओसी प्रशांत कुमार माजी ने बताया कि काली पूजा के दौरान शाम 4 बजे से रात 12 बजे तक 4 दिनों के लिए टोटो और ऑटो पूजा जाने वाले मुख्य रास्ते में बंद रहेेगे। इस मौके पर आरपीएफ ओसी एके गोराई, जीआरपी अधिकारी दिलीप कुमार लेट, आरपीएफ एसआई विनीत कुमार पाण्डे, हीरापुर थाना के एसआई अजीत कुंडू, शुभाशीष बनर्जी उपस्थित थे।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in