आंतरिक ईमानदारी ही संगठनात्मक सत्यनिष्ठा की नींव है- प्रेमानंद चैतन्य दास

डीएसटीपीएस में सतर्कता : हमारी साझा जिम्मेदारी विषय पर सेमिनार का आयोजन
आंतरिक ईमानदारी ही संगठनात्मक सत्यनिष्ठा की नींव है- प्रेमानंद चैतन्य दास
Published on

अंडाल : अंडाल स्थित डीवीसी की इकाई दुर्गापुर स्टील थर्मल पावर स्टेशन (डीएसटीपीएस) के तकनीकी भवन के सभागार में “सतर्कता : हमारी साझा जिम्मेदारी” विषय पर सेमिनार का आयोजन मंगलवार को किया गया। सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2025 के तहत इस आयोजन का उद्देश्य कर्मचारियों और हितधारकों के बीच सत्यनिष्ठा, पारदर्शिता और नैतिक आचरण के मूल्यों को प्रोत्साहित करना था, ताकि सभी मिलकर एक भ्रष्टाचार-मुक्त संगठन के निर्माण में योगदान दे सकें। कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। कॉर्पोरेट एवं यूथ आउटरीच, इस्कॉन दुर्गापुर के प्रमुख प्रेमानंद चैतन्य दास ने सेमिनार को संबोधित करते हुए कहा कि सच्ची सतर्कता आत्म-जागरूकता और नैतिक अनुशासन से प्रारंभ होती है। उन्होंने सभी से आह्वान किया कि अपने व्यक्तिगत और व्यावसायिक जीवन में धर्मनिष्ठा और नैतिक मूल्यों को अपनाएं। उन्होंने आध्यात्मिक सिद्धांतों को कार्यस्थल की नैतिकता से जोड़ते हुए बताया कि आंतरिक ईमानदारी ही संगठनात्मक सत्यनिष्ठा की नींव है। कार्यक्रम की अध्यक्षता सुधीर कुमार व्यास, वरिष्ठ मुख्य महाप्रबंधक (परिचालन एवं परिसेवा) डीएसटीपीएस ने की। उन्होंने डीवीसी में भ्रष्टाचार-मुक्त वातावरण बनाए रखने के सामूहिक संकल्प को पुनः दोहराया। कार्यक्रम में सुखदेव खां, वरिष्ठ महाप्रबंधक, एसआर पांडा, महाप्रबंधक एवं श्रीकांत गेदाला, डीजीएम (मानव संसाधन) भी उपस्थित थे। संगोष्ठी के अंत में एक संवादी सत्र आयोजित किया गया, जिसमें प्रतिभागियों ने नैतिक व्यवहार और आंतरिक सतर्कता के महत्व पर अपने विचार साझा किए। यह कार्यक्रम विवेक कुमार सिन्हा, सतर्कता अधिकारी, डीएसटीपीएस के सफल समन्वय में टीम वीएडब्ल्यू 2025 द्वारा आयोजित किया गया।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in