3 करोड़ 90 लाख का कर्ज वसूली के लिए इंडियन बैंक ने संपत्ति को किया सील

दो जगहों पर की गई संपत्ति सील
3 करोड़ 90 लाख का कर्ज वसूली के लिए इंडियन बैंक ने संपत्ति को किया सील
Published on

आसनसोल : इंडियन बैंक की आसनसोल शाखा ने शुक्रवार को यूनाइटेड मोटर्स के नाम 3 करोड़ 90 लाख का कर्ज नहीं चुकाने पर संस्थान के मालिक ऋषि मात्रेजा के फ्लैट एवं गोदाम को सील कर दिया है। गौरतलब है कि मोहिशिला कॉलोनी स्थित पानी टंकी के पास स्थित राजलक्ष्मी अपार्टमेंट्स में एक फ्लैट एवं 1200 स्क्वायर फीट गोदाम को सील कर दिया गया है। वहीं मुर्गासोल स्थित एसपी मुखर्जी रोड रिया रेंसिंडेंसी में 577 स्क्वायर फीट के एक गोदाम को बैंक ने सील कर दिया है। इंडियन बैंक के आसनसोल मुख्य शाखा के मुख्य प्रबंधक प्रशांत त्रिपाठी ने बताया कि साल 2013 तथा 2015 में यूनाइटेड मोटर्स ने बिजनेस लोन तथा होम लोन लिया था जो कि 2025 तक 3 करोड़ 90 लाख का हो गया था। यूनाइटेड मोटर्स का अकाउंट एनपीए 2 दिसंबर 2024 को हो गया था। इस मौके पर आसनसोल कोर्ट द्वारा नियुक्त रिसीवर सौरभ सरकार, अधिवक्ता संग्राम सिंह, इंडियन बैंक के चीफ मैनेजर प्रवीण कुमार, रिकवरी एजेंट राजीव बनर्जी एवं उनकी टीम एवं आसनसोल साउथ थाना के मुक्तिनाथ शाही एवं पुलिस उपस्थित थी।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in