
आसनसोल : इंडियन बैंक द्वारा सोमवार को चेलीडंगाल स्थित नेहा अपार्टमेंट में मुकेश सिंह नाम के एक व्यक्ति के फ्लैट को सील किया गया। इंडियन बैंक के चीफ मैनेजर प्रवीण कुमार ने बताया कि मुकेश सिंह ने इंडियन बैंक के अपकार गार्डेन शाखा से 35 लाख रुपया का लोन लिया था लेकिन ब्याज और असल मिलकर करीब 40 लाख रुपए बकाया था। साथ ही उन्होंने बताया कि बिल्डिंग तथा बिजनेस लोन लिया गया था जो कि 2019 में उनका बैंक अकाउंट एनपीए हो गया था। उसके बाद से बैंक की तरफ से मुकेश सिंह को लगातार नोटिस जारी किया गया था लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया तो बैंक द्वारा कुर्की की प्रक्रिया शुरू की गई। इसके खिलाफ मुकेश सिंह द्वारा कानून का सहारा लिया गया लेकिन वहां से भी उन्हें कोई राहत नहीं मिली और आसनसोल सीजेएम द्वारा कुर्की का आदेश दे दिया गया। वहीं सोमवार को इंडियन बैंक ने उक्त फ्लैट को सील कर कब्जे में लिया। मौके पर इंडियन बैंक के मुख्य प्रबंधक बिकास बर्नवाल, प्रबंधक सुधीर कुमार, कोर्ट द्वारा नियुक्त रिसीवर सौरभ सरकार, अधिवक्ता संग्राम सिंह, रिकवरी एजेंट राजीव बनर्जी, दिनेश सेन, श्रेया दास, शुंभकर लहरी एवं आसनसोल साउथ थाना की पुलिस टीम मौजूद थी।