सीपी ने सीएसआर फंड से नवनिर्मित भवन, बैरक, कार्यालय एवं रक्तदान शिविर का किया उद्घाटन

50 सीपीवीएफ एवं पुलिस जवान के अलावा स्थानीय युवकों ने किया रक्तदान
उद्घाटन करते सीपी सुनील कुमार चौधरी
उद्घाटन करते सीपी सुनील कुमार चौधरी
Published on

कुल्टी : आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के पुलिस कमिश्नर सुनील कुमार चौधरी ने कुल्टी थाना अंगर्गत चौरंगी आउट पोस्ट में नवनिर्मित भवन, पुलिस बैरक, कार्यालय एवं रक्तदान शिविर का उद्घाटन किया। पुलिस कमिश्नर सुनील कुमार चौधरी ने चौरंगी फांड़ी परिसर में आयोजित रक्तदान शिविर में शामिल सीपीवीएफ रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। वहीं पट्टिका का अनावरण कर नवनिर्मित कार्यालय का उद्घाटन किया। सुनील कुमार चौधरी ने नवनिर्मित कार्यालय में पुलिस अधिकारियों के समक्ष कई कागजात एवं फाइलों की जांच की। कार्यक्रम से निकलते हुए पुलिस कमिश्नर सुनील कुमार चौधरी ने कहा कि सीएसआर फंड के द्वारा चौरंगी आउट पोस्ट में पुलिस कार्यालय एवं बैरक का निर्माण किया गया। उन्होंने कहा कि पुलिस की ओर से सभी थानों में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस अभियान के तहत चौरंगी आउट पोस्ट की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 50 सीपीवीएफ एवं पुलिस जवान के अलावा स्थानीय युवकों ने रक्तदान किया। चौरंगी फांड़ी प्रभारी ने फांड़ी परिसर में ही पुलिस जवानों के लिये सीएसआर फंड से बैरक का निर्माण कराया। इसके अलावा एक कार्यालय सहित अन्य भवन का निर्माण किया गया ताकि पुलिस अधिकारियों एवं जवानों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना नहीं करना पड़े। कुल्टी थाना प्रभारी कृष्णेन्दु दत्ता ने कहा कि बंगाल झारखंड की सीमा डीबुडीह चेकपोस्ट चौरंगी फांड़ी के तहत आता है, इसलिये सुरक्षा के दृष्टिकोण से यह इलाका बेहद संवेदनशील माना जाता है। ड्यूटी पर तैनात पुलिस अधिकारियों एवं जवानों के लिये बैरक की आवश्यकता को देखते हुये उसका निर्माण किया गया ताकि पुलिस अधिकारियों एवं जवानों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना नहीं करना पड़े। कुल्टी थाना प्रभारी कृष्णेन्दु दत्ता ने कहा कि बंगाल-झारखंड की सीमा डीबुडीह चेकपोस्ट चौरंगी फांड़ी के तहत आता है, इसलिये सुरक्षा की दृष्टिकोण से यह इलाका बेहद संवेदनशील माना जाता है। ड्यूटी पर तैनात पुलिस अधिकारियों एवं जवानों के लिये बैरक की आवश्यकता को देखते हुये उसका निर्माण किया गया। चौरंगी फांड़ी प्रभारी कार्तिक कुमार भूई के नेतृत्व में पुलिस कमिश्नर सुनील कुमार चौधरी, डीसीपी वेस्ट संदीप कर्रा, एसीपी कुल्टी जावेद हुसैन सहित सभी पुलिस अधिकारियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कुल्टी, बराकर, नियामतपुर पुलिस प्रभारी अखिल मुखर्जी एवं सालानपुर पुलिस प्रभारी सहित काफी संख्या में पुलिस अधिकारियों एवं स्थानीय समाजसेवी उपस्थित थे।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in