

बर्नपुर : सामाजिक संस्था ब्रदरहुड फाउंडेशन द्वारा बर्नपुर त्रिवेणी मोड़ में शर्बत वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बता दें कि करीब 4000 लोगों ने भीषण गर्मी में शर्बत पीकर अपनी प्यास बुझाई। मौके पर उपस्थित ब्रदरहुड फाउंडेशन के संस्थापक रमेश दास ने बताया कि भीषण गर्मी को देखते हुये राहगीरों के बीच शर्बत वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। साथ ही लोगों के बीच चना और बताशा भी बांटा गया। उन्होंने कहा कि उनकी संस्था द्वारा हमेशा जरूरतमंदों के लिए कार्य किया जाता है एवं विभिन्न प्रकार के सेवामूलक कार्य किये जाते हैं। मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद आसनसोल नगर निगम के उपमेयर अभिजीत घटक ने बताया कि गर्मी में आने-जाने वाले लोगों की सुविधा के लिए यह शर्बत वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि एक दूसरे की सहायता करने से ही समाज आगे बढ़ेगा। इस मौके पर उपमेयर अभिजीत घटक, बोरो चेयरमैन शिवानंद बाउरी, आसनसोल साउथ टाउन ब्लॉक तृणमूल यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष अभिक गोस्वामी, बबई बंद्योपाध्याय, ब्रदरहुड फाउंडेशन के रमेश दास, मलय मंडल, ब्यूटी मंडल, राज चट्टराज एवं अन्य लोग उपस्थित थे।