

आसनसोल : एक छोटी-सी पहल सामाजिक संस्था की तरफ से भीषण गर्मी को देखते हुये चित्रा मोड़ के पास राहगीरों व जरूरतमंदों के बीच चना, बताशा व शर्बत का वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। वहीं मौके पर उपस्थित संस्था के सदस्यों का कहना है कि इस संस्था द्वारा सामाजिक एवं सेवामूलक कार्य समय-समय पर किये जाते हैं। वहीं रविवार को एक छोटी-सी पहल का दूसरा राहत शिविर लगाया गया जो हर वर्ष गर्मी के दिनों में लगाया जाता है। इस अवसर पर मनोज कुशवाहा ने कहा कि इस भीषण गर्मी में 1000 से अधिक जरूरतमंद लोगों ने शर्बत पीकर अपनी प्यास बुझाई तथा कई लोगों ने चना-बताशा खाकर अपनी भूख मिटाई। साथ ही उन्होंने बताया कि मौके पर 40 सदस्यों ने अपनी भूमिका अदा की। आने वाले दिनों में संस्था द्वारा बारी मैदान, बीएनार मोड़, कुल्टी व अन्य स्थानों में राहत शिविर लगाये जायेंगे। वहीं मातृ दिवस के उपलक्ष्य में महिलाओं ने भी बढ़-चढ़कर सेवा शिविर में सहयोग किया। इस मौके पर रामनाथ तिवारी, असीम सरकार, प्रिया प्रसाद, ओम प्रकाश सिंह, संतोष भगत, आनंद शाह, विजय सिंह, बृज कुशवाहा, विकास प्रसाद, पप्पू श्रीवास्तव एवं अन्य लोग उपस्थित थे।