

आसनसोल : पश्चिम बंग प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन आसनसोल शिल्पांचल शाखा द्वारा जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। गौरतलब है कि आसनसोल जीटी रोड स्थित महाबीर स्थान मंदिर परिसर में 200 से ज्यादा लोगों को कंबल प्रदान किया गया। मौके पर मौजूद मंत्री मलय घटक ने बताया कि पश्चिम बंग प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन की आसनसोल शिल्पांचल शाखा हमेशा सेवा कार्य करती रहती है। वहीं कड़ाके की ठंड को देखते हुए कंबल वितरण कार्यक्रम करने के लिए इसके सभी सदस्यों को धन्यवाद देते हैं। शाखा की ओर से शाखा के अध्यक्ष नरेश अग्रवाल ने शाखा द्वारा पूरे वर्ष सामाजिक क्षेत्र में होने वाले कार्यक्रम को आम लोगों के बीच में रखा। कार्यक्रम का संचालन शाखा के कोषाध्यक्ष आनंद पारीक ने किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, एमएमआईसी गुरदास चटर्जी, आसनसोल साउथ थाना के आईसी कौशिक कुंडू , बोरो चेयरमैन राजेश तिवारी, वार्ड 44 के अध्यक्ष मुकेश शर्मा, आसनसोल महाबीर स्थान सेवा समिति के सचिव अरुण शर्मा, समाजसेवी नथमल शर्मा, शाखा के सचिव अनिल मोहनका, शंकर शर्मा, विजय मखारिया, आनंद अग्रवाल, अभिषेक केडिया, मनोज वैद्य, मनोज अग्रवाल, दीपू माखरिया, विजय सन्तोरिया, विकास भूत, आशीष केडिया, गोकुल अग्रवाल, आनंद अग्रवाल सहित अन्य लोग मौजूद थे।