खड़गपुर में टीएमसी नेत्री ने वाम नेता को बीच सड़क पर गिराकर चप्पलों से की पिटाई

टीएमसी नेत्री और अभियुक्त महिलाओं की तुरंत गिरफ्तारी की उठायी मांग
खड़गपुर में तृणमूल नेत्री बेबी कोले द्वारा पिटाई किए जाने के बाद थाना पहुंचे अनिल दास
खड़गपुर में तृणमूल नेत्री बेबी कोले द्वारा पिटाई किए जाने के बाद थाना पहुंचे अनिल दास
Published on

खड़गपुर : पश्चिम मिदनापुर जिला अंतर्गत खड़गपुर मे वाम नेता अनिल दास पर हुए हमले की घटना की जहां तृणमूल कांग्रेस के सभी नेताओ ने कड़े शब्दों में निंदा की है। वहीं भाजपा समेत सभी दलों के नेताओं ने भी इस घटना के खिलाफ आवाज बुलंद किया है। टीएमसी की मिदनापुर सांगठनिक जिले के अध्यक्ष और विधायक सुजय हाजरा ने कहा कि वाम नेता पर हमले की इस घटना में शामिल अभियुक्त महिला बेबी कोले शर्मा के साथ टीएमसी का कोई सबंध नहीं है। उस महिला के खिलाफ इसके पहले भी कई गंभीर शिकाय़तें उनके पास आयी है। वाम नेता को पीटने वाली सभी अभियुक्त महिला के खिलाफ तुरंत कोई बड़ी कार्रवाई करने की मांग टीएमसी ने प्रशासन से उठायी है। खड़गपुर सदर के पूर्व विधायक प्रदीप सरकार ने स्वीकार किया है कि वाम नेता को पीटने वाली महिला टीएमसी से जुड़ी हुयी है, लेकिन उस महिला के इस हरकत की उनलोगों ने कड़ी निंदा की है। अनिल दास खड़गपुर के एक सम्मानित और वरिष्ठ नेता हैं। उन पर हमला करने वाली महिलाओं के खिलाफ अवश्य ही कार्रवाई होनी चाहिए। खड़गपुर टाउन टीएमसी के अध्यक्ष एस सूर्यप्रकाश राव ने भी वाम नेता पर हमला करने वाली सभी महिलाओं की तुरंत गिरफ्तारी की मांग उठायी है। वहीं भाजपा पार्षद अभिषेक अग्रवाल का आरोप है कि टीएमसी का झंडा पकड़ कर आजकल हर कोई कानून के साथ खिलवाड़ कर रहा है। वाम नेता पर हमला करने वाली महिलाओं के खिलाफ भाजपा भी कार्रवाई करने की मांग उठा रही है। इधर कांग्रेस, माकपा समेत सभी दलों के नेताओं ने भी वाम नेता पर हुए हमले की इस घटना के विरोध में आवाज बुलंद किया और अभियुक्त महिलाओं की गिरफ्तारी की मांग उठायी।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in