विशेष अभियान में 13 टन अवैध कोयला किया जब्त

ईसीएल सिक्योरिटी एवं सीआईएसएफ ने की संयुक्त छापेमारी
विशेष अभियान में 13 टन अवैध कोयला किया जब्त
Published on

फोटो

संजय, सन्मार्ग संवाददाता

पांडवेश्वर : कोयला चोरी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में ECL के पांडवेश्वर क्षेत्रीय सुरक्षा विभाग और सीआईएसएफ की संयुक्त टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापेमारी में टीम ने फरीदपुर थाना अंतर्गत माधाईपुर ओसीपी संलग्न इलाके से बड़ी मात्रा में अवैध कोयला जब्त किया है। इस कार्रवाई से क्षेत्र के अवैध कोयला कारोबारियों में हड़कंप मच गया है। ज्ञात हो कि बीते वर्ष अप्रैल माह में माधाईपुर ओसीपी संलग्न ईंट भट्ठा की आड़ में तस्करों द्वारा संचालित कोयले के अवैध डिपो का सीआईएसएफ और सिक्योरिटी ने पर्दाफाश किया किया था। उस वक्त करीब 74 टन अवैध कोयला और एक ट्रक जब्त हुआ था।

गुप्त सूचना पर हुई छापेमारी

विभागीय टीम को सूचना मिली थी कि माधाईपुर ओसीपी से कोयला चोरी कर संलग्न इलाके में एकत्र किया गया है। सूचना मिलते ही क्षेत्रीय सुरक्षा अधिकारी (ASO) पंकज कुमार और सोनू साहु के नेतृत्व में विभागीय टीम ने सीआईएसएफ के साथ तालमेल बिठाकर इलाके में औचक छापेमारी की। अभियान के दौरान मौके से 13.25 टन कोयला बरामद किया गया। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि तस्कर इस कोयले को गुप्त ठिकानों से बाहर भेजने की फिराक में थे, लेकिन समय रहते टीम ने इसे नाकाम कर दिया।

मैनेजमेंट को सौंपा गया कोयला

छापेमारी के बाद सभी कानूनी और कागजी कार्रवाई पूरी की गई। इसके पश्चात जब्त किए गए कोयले को आधिकारिक तौर पर प्रबंधन को सौंप दिया गया है। माधाईपुर ओसीपी के एजेंट इस्ताक हुसैन ने इस सफलता पर सुरक्षा टीम की सराहना की। उन्होंने कहा कि कोयला चोरी रोकने के लिए सुरक्षा विभाग सराहनीय कार्य कर रहा है और भविष्य में भी इस तरह की कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in