सिख वेलफेयर सोसाइटी और आसनसोल सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की बैठक में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय

17 मई को गुरु अर्जन साहिब जी की शहादत को समर्पित रक्तदान शिविर का आयोजन
बैठक में उपस्थित आसनसोल सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी एवं सिख वेलफेयर सोसाइटी के सदस्य
बैठक में उपस्थित आसनसोल सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी एवं सिख वेलफेयर सोसाइटी के सदस्य
Published on

आसनसोल : आसनसोल सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी एवं सिख वेलफेयर सोसाइटी की बैठक रणजीत सिंह देओल कार्यालय में की गई, जहां संस्था की तरफ से आने वाले कार्यक्रमों के बारे में चर्चा की गई। साथ ही सिख स्टूडेंट एक्सीलेंस अवार्ड 2025 पर भी विचार-विमर्श किया गया। कार्यक्रम के संबंध में सिख वेलफेयर सोसाइटी और आसनसोल सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की तरफ से जगदीश सिंह और सुरजीत सिंह मक्कड़ ने बताया कि आने वाले 17 मई को गुरु अर्जन साहिबजी की शहादत को समर्पित रक्तदान शिविर और ठंडा पानी छाबिल का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम आसनसोल कोर्ट रोड पूजा कमेटी के प्रांगण में आयोजित किया जाएगा। उन्होंने सभी से अनुरोध किया कि इस कार्यक्रम में उपस्थित होकर इस महारक्तदान में सहयोग करें और गुरु अर्जन साहिबजी की शहादत को समर्पित इस आयोजन को सफल बनाएं। सिख वेलफेयर सोसाइटी के मुख्य सलाहकार तरसेम सिंह ने बताया कि सिख एक्सीलेंस स्टुडेंट अवार्ड 2024 का जिन बच्चों ने अच्छे अंक हासिल किए हैं और 2025 में जिन बच्चों ने अच्छे अंक हासिल किए हैं। दोनों साल के अवार्ड इन बच्चों को एक साथ दिए जाएंगे। हाल ही में 10वीं और 12वीं कक्षा के परिणाम आए हैं। साथ ही ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएट और खेल जगत में कामयाबी हासिल करने वालों को पुरस्कृत किया जाएगा। इस मौके पर जगदीश सिंह संधू, सुरजीत सिंह मक्कड़, तरसेम सिंह, रणजीत सिंह देओल, अजीत सिंह, कमलजीत सिंह, संतोक सिंह सलुजा, जसपाल सिंह उपस्थित थे।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in